रांची T20 मैच टीम इंडिया 9 विकेट से जीती, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

 न्यूज़ गेटवे / रांची T20 मैच/रांची /

बारिश से बुरी तरह प्रभावित रांची टी20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम से हुआ.

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया टीम को निर्धारित 18.4  ओवर्स में आठ विकेट खोकर 118 रन पर सीमित कर दिया. भारत के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम लगातार विकेट गंवाती रही. पहले ही ओवर में कप्‍तान डेविड वॉर्नर (8) के साथ विकेट पतन का सिलसिला प्रारंभ हुआ और 100 रन के पहले ही टीम पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर जब आठ विकेट पर 118 रन था तभी बारिश शुरू हो गई और खेल काफी देर तक रुका रहा. इसी स्‍कोर पर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को समाप्‍त मान लिया गया. बाद में लक्ष्‍य को पुनर्निधारित किया गया. भारत को मैच में छह ओवर में 48 रन (डकवर्थ-लुईस नियम ) बनाने की चुनौती मिली जिसे टीम ने रोहित शर्मा का विकेट खोकर 5.3 ओवर में हासिल कर लिया. शिखर धवन 15  और कप्‍तान विराट कोहली 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर जेसन बेहरनहाफ ने किया जिसमें पांच रन बने. दूसरे ओवर में कुल्‍टर नाइल ने रोहित शर्मा (11 रन) को बोल्‍ड कर दिया. दूसरे ओवर में 11 रन बने जिसमें रोहित शर्मा का पहली गेंद पर लगाया गया छक्‍का और धवन का चौका शामिल रहा. पारी के तीसरे ओवर में 11 रन बने, इसमें धवन और विराट ने एक-एक चौका लगाया. पारी का चौथा ओवर कुल्‍टर नाइल ने फेंका जिसकी दूसरी गेंद पर धवन ने चौका जमा दिया. इस ओवर में 9 रन बने.पारी का पांचवां ओवर एडम जंपा ने फेंका, इसमें 6 रन बने. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जमाते हुए विराट कोहली ने मैच में भारतीय टीम को जीत दिला दी.

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter