रयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम की हत्‍या: आरोपी दरिंदे का कबूलनामा, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

न्यूज़ गेटवे / दिल्ली-एन सी आर/ गुरुग्राम /

रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे की मौत के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया। इतना ही नहीं मीडिया में उसका कबूलनामा भी आ गया। लेकिन मामला यही खत्‍म नहीं होता। इस घटना को लेकर छात्रों में जबरदस्‍त भय व्‍याप्‍त है। परिजनों में आक्रोश है। परिजन पुलिस और स्‍कूल प्रबंधन की कार्रवाई से संतुष्‍ट नहीं है। परिजनों का कहना है कि इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए, तभी सच्‍चाई सामने आएगी।

उधर, शुक्रवार की रात पुलिस ने स्‍कूल के बस कंडेक्टर, ड्राइवर और स्कूल स्टॉफ के एक कर्मचारी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी। आरोपी कंडक्टर ने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया कि उन्होंने गुरुवार को भी बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी। स्कूल स्टाफ को छात्र का लहूलुहान शव बाथरूम में मिला था। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई थी। मृतक छात्र का नाम प्रद्युमन ठाकुर है।

घटना के बाद से ही यही शक किया जा रहा था कि मासूम छात्र की हत्या किसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ने की है। वह छात्र या कर्मचारी कोई भी हो सकता है। शक कर्मचारी की ओर अधिक था। पुलिस ने स्कूल के करीब 14 कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। लेकिन जब अशोक की बारी आई तो उसके हाथ पैर कांपने लगे थे।

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने सख्ती की तो वह टूट गया और उसने गुनाह कबूल लिया। पुलिस के मुताबिक अशोक ने दो दिन पहले भी छात्र के साथ गलत हरकत करने की सोची थी पर उसे मौका नही मिला था।

ये है कबूलनामा

शुक्रवार की सुबह जब बच्चा स्कूल आया तो वह उसे बहाने से बाथरूम में ले गया। डराने के लिए चाकू उसने ले रखी थी। बाथरूम में जब उसने बच्चे के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया तो बच्चे ने शोर मचाया जिसके बाद हैवान बने अशोक निवासी घामडोज ने  पहले गला दबा दिया और बाद में चाकू से गला रेत बाथरूम से निकल भागा।

यह समझ रहा था कि उसकी करतूत किसी ने नहीं देखी। इसलिए पुलिस जांच कर रही थी तो वह वहीं पर मौजूद भी रहा। यहां तक कि स्कूल की अध्यापिकाओं को पुलिसकर्मियों के संरक्षण में घर तक छोडऩे भी गया। आरोपी ने कबूला की बच्चे को डराने के लिए ही उसने नया चाकू पांच दिन पहले खरीदा था।

घटनाक्रम एक नजर में

सुबह 7 बजकर 40 मिनट बजे: घर से प्रद्युम्न अपनी बहन व पिता के साथ कार से स्कूल के लिए निकला

1- 7.50  पिता ने दोनों बच्चों को स्कूल के गेट पर छोड़ा

2- 8.05 स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न की चाकू से गला रेत कर हत्या।

3- 8.10 प्रद्युम्न के पिता को सूचना दी गई

4-  8.15 स्कूल प्रबंधन मरणासन्न प्रद्युम्न को लेकर स्कूल से निकला

5- 9.00 बजे आर्टिमिस अस्पताल पहुंचाया गया

6- 11.00 हादसे की जानकारी होने पर अभिभावक स्कूल के गेट पर जमा होने लगे

7- 11.20 पर अभिभावक स्कूल का गेट खोलने का दवाब बनाने लगे

8- 11.40 पर स्कूल की छुट्टी कर दी गई

9- दोपहर 12 :00 डीसीपी सिमरजीत ङ्क्षसह व डीसीपी साउथ अशोक बक्शी घटनास्थल पर पहुंचे

10- 12.05 फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने लिए

11- 12.40 पर डीसीपी क्राइम सुमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

12- 1.00 बजे लोगों ने स्कूल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। तोड़-फोड़ करने पर पुलिस ने लोगों को दौड़ाया

13- 2:00 शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया

14- शाम 4:00 दो डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम पिता ने कातिल को पकडऩे की मांग को लेकर नहीं लिया शव

15- 5:00 : पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने परिजनों व संबंधियों ने किया प्रदर्शन

16- 7:00   पुलिस ने स्कूल के एक बस कंडक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया।

17- रात 9:00 बजे कंडक्टर अशोक ने जुर्म कबूल लिया

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter