मोबाइल की स्क्रीन पर पीसी वर्जन वाली वेबसाइट

 न्यूज़ गेटवे /  पीसी वर्जन/ नई दिल्ली /
आप जानते हैं कि जब हम मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कोई वेबसाइट खोलते हैं तो उसका एक छोटा, कस्टमाइज़्ड संस्करण खुलता है। इसका डिजाइन पीसी पर खुलने वाली वेबसाइट की तुलना में छोटा और अलग होता है जिसे मोबाइल की छोटी स्क्रीन के लिहाज से तैयार किया गया होता है। अब होता यह है कि जब किसी वेबसाइट को आप अपने कंप्यूटर पर देखते हैं तो वह बड़े, आयताकार आकार में दिखती है जबकि मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वही वेबसाइट छोटे और लंबवत आकार में दिखाई देती है। लेकिन छोटे आकार वाली वेबसाइट में बहुत सारी चीजें हटा ली जाती हैं। यानी उसी वेबसाइट के पीसी वर्जन में ज्यादा चीजें होंगी और मोबाइल संस्करण में कम। डिजाइन भी कुछ इस तरह से सेट किया जाता है कि मोबाइल स्क्रीन पर ब्यौरा कम दिखाई देता है हैडिंग ज्यादा। कई बार नक्शे, ग्राफ, तालिकाएँ आदि मोबाइल संस्करण से हटा ली जाती हैं। लेकिन हो सकता है कि आपके लिए इन्हें देखना ज़रूरी हो।

आप चाहें जितनी कोशिश कर लें मोबाइल की स्क्रीन पर वेबसाइट का मोबाइल वर्जन ही दिखता है। आप चाहकर भी उसका डेस्कटॉप संस्करण मोबाइल की स्क्रीन पर नहीं देख पाते, बशर्ते वेबसाइट ने खुद ही इस तरह का विकल्प न दिया हो। यह नुकसान की चीज़ है क्योंकि वह आपसे आपकी चुनने की आज़ादी छीन लेती है।

चलिए छोड़िए, हम बताते हैं कि मोबाइल स्क्रीन पर किसी भी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन देखना कितना आसान है। मोबाइल के ब्राउज़र (यहाँ क्रोम) में पहले किसी भी वेबसाइट को खोलिए। उसका मोबाइल संस्करण दिखेगा (चित्र 1)। अब ऊपर दाईं तरफ दिए तीन बिंदुओं वाले निशान (सेटिंग्स) पर क्लिक कीजिए। यहाँ नीचे बढ़ने पर Desktop Site लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके आगे एक बॉक्स बना होगा (चित्र 2)। इस बॉक्स में टैप करके सही का निशान बना दीजिए और फिर देखिए जादू! आपके मोबाइल फोन के ब्राउज़र में उस वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन खुल जाएगा (चित्र 3)।

Image may contain: 1 person, text
Image may contain: phone
Image may contain: 1 person, text
~फेसबुक : बालेंदु शर्मा दधीचि   की वाल से

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter