मोदी ने श्रीराम की जीवनगाथा पर आधारित 11 टिकटों के सेट जारी किया।

न्यूज़ गेटवे / रामायण पर डाक टिकट /वाराणसी / 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम ने रामभक्तों को एक बड़ी सौगात दी। एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने प्रभु राम की जीवनगाथा पर आधारित 11 टिकटों के सेट जारी किया। यह रामायण पर आधारित डाक टिकट वाराणसी के मानस मंदिर में जारी किए गए। मानस मंदिर और मां कूष्मांडा दरबार में मोदी श्रद्धाभाव से ओतप्रोत दिखे।

आज जारी टिकटों की पूरी शीटलेट पर श्रीराम की लीला का पूरा दृश्य दिखता है। श्रीराम-सीता स्वयंवर से राजगद्दी तक के दृश्य उकेरे गए हैं। टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित शृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। इसी रास्ते से श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास पर गए थे। पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाले इस टिकट की कीमत 65 रुपये है। शीटलेट पर सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, सबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व श्रीराम की राजगद्दी का आकर्षक दृश्य समाहित है।

 

मोदी ने आज  मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना भी की। मानस मंदिर और मां कूष्मांडा के दरबार में मोदी एक भक्त की तरह श्रद्धाभाव में रमे दिखे। दुर्गाकुंड पर हुए सुंदरीकरण को निहार उन्होंने बदलते बनारस में सहेजी जा रही विरासतों को भी उसकी भव्यता के साथ पाया।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter