मेघालय विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
न्यूज़ गेटवे /मेघालय विधानसभा चुनाव / शिलांग /
भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार वह पिछले एक दशक से मेघालय सत्ता पर काबिज कांग्रेस को बेदलख करेगी। 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे। घोषित की गयी 45 सीटों में से 25 सीटे जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और मेघालय प्रभारी नलिन कोहली ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन उनके जीतने की क्षमता के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा ‘यह लिस्ट किसी व्यक्ति के दावों से प्रेरित नहीं है बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आकलन पर आधारित है। चुने गए उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ हैं।’
मेघालय और नागालैंड में 7 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं त्रिपुरा में नामांकन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है, एक फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
मेघालय में साल 2013 में हुए पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 29 सीटों के साथ जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के अलावा सीटों के आधार पर दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे। निर्दलियों ने 13 सीटों पर कब्जा जमाया था। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय) को कुल 8 और हिल स्टेट पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था। एनसीपी ने भी 2 सीटों के साथ राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी, जबकि भाजपा यहां खाता भी नहीं खोल पायी थी। साल 2008 के चुनाव में भी कांग्रेस ने 25 सीटें हासिल की थीं, जबकि एनसीपी को राज्य में 14 सीटें मिली थीं। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 और भाजपा सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा था।
मेघालय विधानसभा की मौजूदा तस्वीर
कांग्रेस – 24
यूडीपी – 7
एचएसपीडीपी – 4
बीजेपी – 2
एनसीपी – 2
एनपीपी – 2
एनईएसडीपी – 1
निर्दलीय – 9
9 जगहें खाली हैं।