राष्ट्रनायक चित्रकला प्रतियोगिता

 न्यूज़ गेटवे / चित्रकला प्रतियोगिता अभियान/ नई दिल्ली /
मिशन वन्देमातरम फाउंडेशन  एवं केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई  ‘ राष्ट्रनायकचित्रकला प्रतियोगिता ‘
 स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा पंडित चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान से प्रेरित वीर स्वतंत्रता सेनानी को स्मरण नमन करने हेतु मिशन वन्दे मातरम फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रनायक चित्रकला प्रतियोगिता अभियान दिल्ली एनसीआर के अनेकों स्कूल में चलाने के प्रथम चरण की शुरुआत करते हुए  केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज मे इस प्रतियोगिता का प्रथम आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी सेकेंडरी के 100 से ज्यादा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या  श्रीमती रश्मि मिश्रा ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा , इस देश के निर्माण में अनेकों अनेक क्रांतिकारियों महापुरुषों के बलिदान शामिल हैं।  जिसे किसी भी कीमत पर नहीं भुलाया जा सकता।  देश की युवा पीढ़ी को वीर बलिदानियों के पदचिन्हों पर चल कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी।
 चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक श्री जितेंद्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  मिशन वंदे मातरम ने   प्राचार्या श्रीमती रश्मि मिश्रा के विचारों का समर्थन करते हुए  राष्ट्र नायक चित्रकला प्रतियोगिता को केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज मे आयोजन के लिए   का आभार व्यक्त किया।   फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने विद्यालय के बच्चों के को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों के राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान अतुल्यनीय  है।  जिन वीरों की वजह से आज हम स्वतंत्रता भारत में सांस ले पा रहे हैं ऐसे वीरों की स्मृतियों को सहेज के रखने एवं उन वीरों की गौरव गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन पूरे भारतवर्ष में शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर ऐसे राष्ट्र नायको के कार्यक्रम आयोजित करेगा।
जितेंद्र तिवारी ने विद्यालय की प्राचार्या एवं उनके सहयोगियों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के वीरेंद्र सहाय राजेश तिवारी सुची डोभाल रश्मि राजपाल का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों मे उनसे सक्रिय सहयोग की अपील की।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter