मारिन सिलिक को हराकर रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम

न्यूज़ गेटवे / फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम / नई दिल्‍ली/

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार (28 जनवरी) को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी फेडरर ने सिलिक को पांच सेटों तक चले कांटे के मैच में मात दी। फेडरर का यह 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

फेडरर ने सिलिक को 6-2, 7-6, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। फेडरर को अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिए तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा। इसके साथ ही फेडरर अपना खिताब बचाने में सफल रहे। फेडरर ने पिछले साल राफेल नडाल को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया था। फेडरर के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक और रॉय इमर्सन ने 6-6 बार यह खिताब जीता है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter