मारवाह स्टूडियो में ‘राइटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ‘ क्लब का हुआ गठन

एस.एस.डोगरा / न्यूज़ गेटवे / मारवाह स्टूडियो / नोएडा  /

7जनवरी 2019 को फ़िल्म सिटी, नोएडा में साहित्य, साहित्यकारों और अन्य कला कर्मियों के प्रति नोएडा की वैश्विक भूमिका पर एक राइटर्स मीट (लेखकों की बैठक) का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह एवं नॉएडा रेडियो के निदेशक सुशील भारती ने सभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि संदीप मारवाह के मार्गदर्शन में अभी तक चार ‘ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, नोएडा’ सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं। ये सारे फेस्टिवल मारवाह स्टूडियो के अंतर्गत इंटर नेशनल चेम्बर ऑफ़ मीडिया और एशियन एकेडमी ऑफ़ आर्ट के तत्वावधान में आयोजित किए गए हैं।


इसी विषय पर आगामी  ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल्स को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राइटर्स मीट (लेखकों की बैठक) का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इसी ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल्स के माध्यम से नये-नये रचनाकारों को भी ससम्मान भागीदारी का अवसर मिलता है। लगभग 160 से अधिक देशों में सीधे प्रसारित होने वाले इन फेस्टिवल्स में तीन दिनों में कई सेमिनार, शोज़ और वर्कशॉप इत्यादि आयोजित किये जाते हैं। इन्ही विशेषताओं के रहते आज यह नम्बर एक साहित्यिक उत्सव बन चुका है। वरिष्ठ साहित्यकारों के लेखन, उनकी गुणवत्ता को यूथ के समक्ष उपलब्ध कराने का यह स-शक्त माध्यम है साथ ही स्कूल व् कॉलेज के विधार्थियों की प्रतिभा को यहाँ अंतरार्ष्ट्रीय मंच मिलता है जो सराहनीय है।

इस अवसर पर आल इंडिया राइटर्स एसोशिएशन के गठन की घोषणा भी की गई और प्रस्तावित  आल इंडिया राइटर्स एसोशिएशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। साथ ही आरजे अरशद द्वारा संयोजित रेडियो नोएडा पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम हमारे अधिकार का पोस्टर भी लाँच हुआ. लेखकों की इस  बैठक में डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ दिविक रमेश , डॉ रमा सिंह , टिल्लन रिछारिया, मीना डावर ‘मोहिनी’, कैलाश यादव, प्रेम भारद्वाज, डॉ. अमित कौर, डॉ. जसबीर कौर,  मृदुला टन्डन , लवली थडानी,पूनम माटिया, आशा शैली, ओम प्रकाश प्रजापति,प्रिया सांवत, लहर भटनागर,  विपिन गौड़ सहित लगभग सौ लेखकों, साहित्यकारों   एवं  समाजसेवियों ने भाग लिया और सभी ने अपने-अपने  बहुमूल्य विचार रखे।  डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने एक ऐसे पुस्तकालय बनाने का सुझाव दिया जहाँ एक साथ लेखक एवं कलाकार बैठकर एवं एकजुट होकर कुछ रचनात्मक कार्य कर सकें. डॉ. रमा सिंह ने शुद्ध शब्दों उच्चारण पर कार्यशालाएँ आयोजन की पेशकश की.  

डॉ. संदीप मारवाह ने रचनाकारों को बिना आर्थिक बोझ उठाए पुस्तक लोकार्पण, पुस्तक प्रकाशन सहित अनेक गतिविधियों से जुड़ने का निमंत्रण दिया। साथ ही लेखकों की अच्छी कहानियों को मारवाह स्टूडियो में अध्ययन कर रहे विधार्थियों द्वारा 10-15 मिनट की लघु फिल्म निर्माण. नॉएडा रेडियो और एम.एस. टी वी के माध्यम से एक-एक कर सभी लेखकों का रोचक साक्षात्कार का रेडियो नॉएडा एवं एम एस टीवी पर प्रसारित-प्रचारित करने का वादा भी किया. .

आगामी पांचवे ‘ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, नोएडा’ में इस बार कुछ विशेष उपलब्धियों पर काम करने का डॉ. संदीप मारवाह ने भरोसा जताया. जिनमें मुख्यत: विभिन्न प्रकाशकों द्वारा लगाई जाने वाली पुस्तक पर्दर्शनी आयोजन तथा राइटर्स एसोशिएशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले एक डायरेक्टरी भी लाँच करने की योजना है जिसमें लेखकों, कवियों, कहानीकारों के फोटो सहित परिचय प्रकाशित होंगे.

इस विशेष बैठक के अंत में उपस्थित सभी लेखकों को वर्ल्ड पीस डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन की निःशुल्क आजीवन सदस्यता प्रदान की और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस बैठक के संचालक एवं विख्यात लेखक सुशील भारती ने  विश्वास जताया कि इस वर्ष होने वाला पांचवा ‘ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, नोएडा’ फेस्टिवल एक नए क्लेवर एवं फ्लेवर सहित शानदार या कहें यादगार साहित्य महोत्सव  साबित होगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter