महाराष्ट्र हिंसा को लेकर जिग्नेश का भाजपा पर बड़ा हमला

अहमदाबाद / पुणे हिंसा मामले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर पुलिस ने हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए उन पर एफआीआर दर्ज की थी। अब जिग्नेश ने इस मामले में खुल मीडिया से बात की है। गुजरात विधायक ने इस दौरा भाजपा, संघ और पीएम को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अपने भाषण के दौरान संभाजी के बारे में कुछ बोला ही नहीं है। मुझे बेवजह टार्गेट करने की कोशिश की जा रही है। जिग्नेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि मझे टार्गेट करने से मामला और बिगड़ सकता है। अपने उपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि बौखलाहट में मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया। अपने बयान में जिग्नेश ने आगे कहा कि, मैं हिंसा वाली जगह पर नहीं गया ही नहीं था। मेरे भाषण में कुछ भी भड़काउ नहीं।

बता दें, भड़काऊ भाषण देने के लिए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के ऊपर एफआइआर दर्ज किया गया है। उसके बाद मेवाणी ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये बातें कहीं है।

पीएम पर साधा निशाना

पीएम बताएं कि दलितों का अधिकार है या नहीं। भाजपा की ओर से मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मैं जानना चाहता हूं कि महाराष्ट्र हिंसा पर पीएम मोदी अब तक खामोश क्यों हैं। जिग्नेश ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खुद को अंबेडकर भक्त बताने वाले मोदी कब जुबान खोलेंगे। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मैं जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं। 9 जनवरी को दिल्ली में युवा हुंकार रैली करेंगे। संघ परिवार और भाजपा के सदस्य मुझे टार्गेट करने और मेरी छवि बिगाड़ने के लिए बचकानी हरकतें कर रहे हैं।

गुजरात चुनाव का भी किया जिक्र

यह सब भाजपा की बौखलाहट है और अब संघ और भाजपा को 2019 में मुझसे खतरा दिख रहा। अब मामला बिगड़ सकता है। गुजरात में उनका घमंड पहले ही टूट चुका है। 150 सीटों की भाजपा की इच्छा हमने 99 सीटों पर रोक कर रख दी। 2019 में आरएसएस और भाजपा को मुझसे खतरा दिखा रहा है। इसलिए मुझे निशाने पर लिया गया है। यह गुजरात चुनाव परिणामों के बाद का असर है।

पुणे हिंसा को लेकर सतर्क महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को भड़काने के आरोप में पुणे पुलिस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र उमर खालिद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter