महात्मा गाँधी की समाधि स्थल ‘ राजघाट ‘ पर टीम ‘ गाँधी ग्लोबल फाउंडेशन ‘

न्यूज़ गेटवे / ‘ राजघाट ‘ तक संकल्प यात्रा / नई दिल्ली /

राजघाट ,  नई दिल्ली से वैश्विक सत्य अहिंसा के गांधी जी के विचारों फैलाने के लिए  ‘ गाँधी ग्लोबल फाउंडेशन ‘ का हुआ गठन  .

महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा विश्वबंधुत्व और भाईचारे के शांति संदेश को वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु देश भर में गांधी के विचारों पर कार्य करने वाले विभिन्न समाजिक संस्थान के प्रमुखों के साथ आज गाँधी स्मृति एवम दर्शन समिति के अहिंसा मंडल सभागार में बैठक आयोजित की गई ।

कार्यक्रम के समापन पर महात्मा गाँधी की समाधि स्थल ‘ राजघाट ‘ तक संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।  इस यात्रा में देश विदेश से आये पर्यटक भी शामिल हुए।  विदेश से आये पर्यटक दाल के लोगों ने कहा की गांधी केवल भारत के ही नहीं वरन पूरे विश्व समाज के हैं , गांधी के मूल्य पूरे समाज में मान्य हैं। इस अवसर  पर टीम ‘ गाँधी ग्लोबल फाउंडेशन ‘ ने  पर्यटक दाल के लोगों के साथ आत्मीय चर्चा की 

कार्यक्रम के संयोजक बरगद संस्थान से हरदयाल कुशवाह व विनोबा सेवा प्रतिष्ठान से मनोज जैना के नेतृत्व में  ‘ गाँधी ग्लोबल फाउंडेशन ‘ के गठन को लेकर महत्वपूर्ण विचार व सुझाव आमंत्रित किये गए है ।

इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य जापान के हिरोशिमा से यूजी सीतामुरी रहे । जिन्हें जापान में महात्मा गांधी के अहिंसा व शांति के संदेश को जापान के अलग अलग शहरों में पहुचाने की जिम्मेदारी सौपी गई । मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे गाँधी स्मृति एवं दर्शन के डारेक्टर दीपांकर श्रीज्ञान ने सहयोग का पुरा भरोसा दिया . बा और बापू के 150 वी जयंती कार्यक्रम के को सहयोग का पुरा भरोसा दिया .

महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा विश्वबंधुत्व और भाईचारे के शांति संदेश को युवाओ और समाजसेवियों को जीवन मे चिरतार्थ करने का आवाहन जाने माने पत्रकार और चिंतक टिल्लन रिछरिया ने दिया , कुष्ठ रोग एवं त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ ताराचंद जी दैनिक भास्कर से पी के चौरसिया जियो जागो फाउंडेशन से डी प्रभाकर राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष ,राजेन्द्र सुमन, ललितपुर से पर्यावरणविद केदारनाथ गोस्वामी, ग्रामीण कृषि राजीव कुमार , समाजसेविका सुकर्मा देवी,कुसुम देवी डॉ, ताराचंद, समाजसेवी नीलिमा शर्मा ,एवम नरोत्तम कुशवाह, डॉ सुप्रभात भरद्वाज,कुंदन कुमार एवम बुद्ध और गाँधी पर पीएचडी व पीजी कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फेकल्टी के विद्द्यार्थियो के साथ साथ सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट वी के शर्मा बापू के प्रतिरूप छवि वाले एडवोकेट राजकिशोर सहित सैकड़ों सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter