भारत तीसरा टेस्ट 63 रन से जीता, सीरीज 1-2 से गंवायी

न्यूज़ गेटवे /  तीसरा टेस्ट 63 रन से जीता / जोहानिसबर्ग /

जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत ने मो. शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को द. अफ्रीका ने 2-1 से जीत लिया। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जबाव में प्रोटीज 177 रन पर ऑल आउट हो गए। मो. शमी ने भारत की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ द मैच जबकि फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज बने।

तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता मो. शमी ने दिलाई। शमी ने मार्करम को 4 रन पर विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों कैच आउट करवाया। हाशिम अमला 52 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने उन्हें ईशांत की गेंद पर पांड्या ने कैच आउट किया। एबी डिविलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने उन्हें गली में रहाणे ने लपका। उसके बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस क्रीज पर आए और मात्र 2 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

इसके बाद बैटिंग करने आए क्विंटन डिकॉक तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मोहम्मद शामी ने अपने एक ही ओवर में फिलेंडर और फेलुकवायो को क्लीन बोल्ड कर दिया। मेजबान टीम का आठवां विकेट रबादा के तौर पर गिरा। उन्हें शमी ने पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया। मोर्ने मोर्कल को शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मोर्कल खाता भी नहीं खोल पाए। नजीडी को चार रन पर शमी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। एल्गर 86 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मो. शमी ने 5 जबकि जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली।

वांडरर्स में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 187 रन बनाए थे। द. अफ्रीका की पहली पारी को भारतीय गेंदबाज़ों ने 194 रन पर समेट दिया। इसके बाद तीसरी पारी में खराब पिच पर  रहाणे (48) और कोहली (41) की साहसी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 247 रन बनाए। इस मैच को जीतने के लिए द. अफ्रीका को 241 रन का लक्ष्य दिया।

पिच को लेकर आइसीसी ने साफ किया रुख : द. अफ्रीका की दूसरी पारी में उनके बल्लेबाजों खास तौर पर डीन एल्गर को बार-बार चोट लग रही थी। इसके बाद अंपायरों ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाया। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों को बातचीत के लिए बुलाया और खेल को रोक दिया गया। बातचीत के दौरान ही तेज बारिश होने लगी और फिर तीसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया। पिच को लेकर अंपायर, मैच रेफरी और दोनों कप्तानों के बातचीत हुई और फिर आइसीसी ने भी ये साफ कर दिया कि मैच जारी रहेगा।

जोहानिसबर्ग, 27 जनवरी . वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter