भारत के वनडे इतिहास में सिर्फ 3 गेंदबाजों ने किया कमाल
न्यूज़ गेटवे / गेंदबाजों ने किया कमाल /कोलकाता /
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में कुलदीप यादव की हैट्रिक यादगार रही। यह मैच टीम इंडिया के इतिहास का 924वां मुकाबला था। वनडे में टीम इंडिया पिछले 33 साल से खेल रही है। इस दौरान टीम इंडिया ने 472 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 405 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 40 मैच बिना रिजल्ट के रहे और 7 मैच टाइ रहे।
भारत ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए और देश के कई राज्यों से निकले खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में खुद को स्थापित किया। भारत के कई खिलाड़ियों ने दमदार शतक लगाए हैं। वहीं कई गेंदबाजों ने इतिहास रचा है। लेकिन टीम इंडिया की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही हैं।
इस दौरान एक अहम बात यह देखने को मिली कि वनडे में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में एक भी गेंदबाज वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और साउथ जोन का नहीं है। ये तीनों गेंदबाज नॉर्थ जोन के हैं।
भारत के लिए वनडे में पहली हैट्रिक चेतन शर्मा ने ली थी। चेतन हरियाणा के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने यह कारनाम 1987 रिलायंस विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
- टीम इंडिया के लिए वनडे फोर्मेट में दूसरे हैट्रिक कपिल देव ने ली थी। कपिल भी हरियाणा से हैं और उन्होंने 1991 में एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था।
- अब कुलदीप यादव का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। कुलदीप उत्तर प्रदेश के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, एस्टन एगर और मैथ्यू वेड के विकेट झटके थे।