प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन में हैं। मोदी यहां ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के जरिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं। लंदन के सेन्ट्रल हॉल वेस्टमिन्स्टर में हो रहे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कई देशों में किया जा रहा है। कार्यक्रम से पहले मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने प्रस्तुति पेश की। इसके बाद जब पीएम मोदी स्टेज पर आए तो भारत माता की जय के नारे लगे। प्रसून जोशी पीएम से सवाल कर रहे हैं। जोशी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के सफर की शुरूआत रेलवे स्टेशन से हुई। मुझे रेल की पटरियों ने जिंदगी दूसरों के लिए जीना सिखाया। मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की वजह से मैं यहां तक पहुंचा। जनता की वजह से मैं आज में लंदन के रॉयल पैलेस में हाथ मिलाने के काबिल हुआ। उन्होंने कहा कि हर उम्र में हर वक्त कुछ नया पाने की कोशिश जीवन को गति देती है। इसलिए जीवन में बेसब्री जरूरी है। जिस दिन मेरी बेसब्री खत्म उस दिन मैं देश के काम नहीं आऊंगा।

थेरेसा मे और प्रिंस चार्ल्स से मिले पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लंदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटिश विदेश मंत्री ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नेे ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मोदी ने लंदन में प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात की। लंदन में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी देखने प्रिंस चार्ल्स के साथ मोदी पहुंचे हैं, जहां भारत के 5000 सालों की वैज्ञानिक उपलब्धियों और आविष्कारों को दर्शाया गया है।

भारतीय पीएम मोदी के साथ मुलाकात पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा- मुझे उम्मीद है कि हम भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के लोगों के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि- मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि आज की मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्तों में एक नई उर्जा आएगी। मुझे खुशी है कि ब्रिटेन अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहा है। मुझे विश्वास है कि ये सिर्फ क्लाइमेट चेंज के लिए लड़ाई नहीं है बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी हमारी लड़ाई है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये मेरे लिए खुशी की बात है कि भगवान बसावेश्वर की जयंती पर मैं यहां के लोगों से मिलने जा रहा हूं।