ब्लू लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर फ्री वाई फाई: दिल्ली

नई दिल्ली / अब आप अगर रोज दिल्ली मेट्रो का सफर करते हो तो अब सरकार ने आपके एक सोगात दी अब आप मेट्रो का सफर करने के दोरान आप फ्री वाई फाई का उपयोग कर पाएगे बताया जा रहा है की दिल्ली के सभी ब्लू लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर फ्री वाई फाई दी जाएगी सरकार यह 25 अगस्त से देगी।
रिपोर्ट के अनुसार के बताया गया है की दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सभी 50 स्टेशनों अपर यह सेवा स्टार्ट की जा रही है यात्री वाईफाई सुविधा का लाभ ‘ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ में लॉग इन करके कर सकेंगे. इसके जरिए वे, गूगल, वीडियो चैट और ईमेल, फेसबुक इसके अलावा फुटबॉल मैच, क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएगे इससे पहले भी सरकार द्वारा कई जगहों पर यह सुविधा दी जा चुकी हैं।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter