ब्रह्मपुत्र पर दौड़ेंगी ओला की नदी टैक्सियांः पटवारी

न्यूज़ गेटवे / ओला की नदी टैक्सियां / गुवाहाटी / 

राज्य में भूतल और वायु परिवहन के साथ अंतर्देशीय जल परिवहन को भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर जल्द ही नदी-टैक्सी सेवा शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। इस बारे में राज्य अंतर्देशीय जलमार्ग विभाग शीघ्र ही ओला के साथ एक आपसी समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

यह बात राज्य के परिवहन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने रविवार को यहां पत्रकारों के सामने कही। वे नगर के फैंसीबाजार में ब्रह्मपुत्र के किनारे अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग के अधीन संचालित होने जा रहे लाचित घाट के उद्घाटन अवसर पर वहां मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बेरोजगारों की सहायता के लिए जीवनदिंगा योजना शुरू कर रही है। इसके जरिए जहाज खरीदने के लिए एक से तीन लाख तक की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने दूसरे राज्यों में 22 जहाज भाड़े पर दे दिए थे, उन्हें वापस मंगा लिया जाएगा।

मंत्री पटवारी के मुताबिक इसके अलावा राज्य सरकार ने इस बीच छह अत्याधुनिक जहाज खरीदे हैं। इनमें 20 मालवाही ट्रकों के अलावा 200 यात्री सवार हो सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने आठ टर्मिनल और सात फेरी जहाज भी गुवाहाटी के लोगों को समर्पित किए।

उन्होंने बताया कि जीबोनदिंगा योजना राज्य में कंट्री बोट सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। परिवहन मंत्री के मुताबिक केंद्र ने असम में आईडब्ल्यूटी क्षेत्र में कई सारी आधारभूत मदद उपलब्ध कराने पर भी हामी भरी है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि पर्यटकों और रात्रिकालीन संचालन के लिए नदी टैक्सी हासिल की जा रही हैं। इन्हें ब्रह्मपुत्र पर संचालित किया जाएगा। निकट भविष्य में राज्य के अंदर समूचा परिवहन तंत्र अत्यंत विकसित हो जाएगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter