बीएसएनएल , 99 रुपये में 45 जीबी डेटा हर महीने
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के नए प्लान्स को BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान कहा जा रहा है और इन प्लान में 20 एमबीपीएस स्पीड तक मिलेगी। डेटा लिमिट क्रॉस होने के बाद यह स्पीड 1 एमबीपीएस रह जाएगी। इसके अलावा, देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा का भी ऑफर है। इन ब्रॉडबैंड प्लान्स को देशभर में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं सिवाय अंडमान और निकोबार के।
नए 99 रुपये वाले BBG Combo ULD 45GB प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। सभी प्लान में एफयूपी लिमिट लागू होगी। BSNL BBG Combo ULD 150GB प्लान की कीमत 199 रुपये है और इसमें 5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं BSNL BBG Combo ULD 300GB और 600GB Plans की कीमत क्रमशः 299 रुपये और 399 रुपये है। इन प्लान में 10 जीबी और 20 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इन प्लान में भी 20 एमबीपीएस स्पीड मिलती है और डेली लिमिट खत्म होने के बाद 1 एमबीपीएस स्पीड रह जाती है।
इनप्लान के साथ, बीएसएनएल एक मुफ्त ईमेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी ऑफर कर रही है। जैसा कि हमने बताया कि यह एक प्रमोशनल ऑफर है और सिर्फ 90 दिनों के लिए वैध है। छह महीनों के बाद यूजर्स को इन प्लान का फायदा लेने के लिए बीएसएनएल के मौज़ूदा प्लान को चुनना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नए यूजर्स को 500 रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी कराना होगा।