फेसबुक ला रहा नया फीचर, अब पढ़ सकेंगे अपने मोहल्ले की खबरें
फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें वह शहर आधारित लोकल न्यूज, इवेंट्स और सूचनाओं को अपने प्लैटफॉर्म पर मुहैया कराएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह परीक्षण अमेरिका के छह शहरों में चल रहा है, जिसके लिए एक नया सेगमेंट ‘टुडे इन’ बनाया गया है।
‘टुडे इन’ सेगमेंट का संचालन एक मशीन लर्निग (एमएल) सॉफ्टवेयर करेगी, जो एक टीम को लोकल कॉन्टेट खोजने में मदद करेगी। लोकल न्यूज पब्लिशर्स को फेसबुक की न्यूज पार्टनरशिप टीम मंजूरी देगी।
यह कदम फेसबुक की पत्रकारिता प्रोजेक्ट के तहत उठाया गया है, जिसकी घोषणा फेसबुक ने पिछले साल जनवरी में अपने प्लैटफॉर्म पर फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए की थी। वह लोकल न्यूज पाटर्नर्स के साथ मिलकर लोकन न्यूज पब्लिश करेगी।