फिर से राष्‍ट्रपति चुने जाने पर पीएम मोदी ने शी चिनफिंग को दी बधाई

न्यूज़ गेटवे / पीएम मोदी ने शी चिनफिंग को दी बधाई / नई दिल्ली / 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शी चिनफिंग को चीन के राष्‍ट्रपति के रूप में फिर से निर्वाचित होने के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में उनके साथ काम करने को लेकर उत्‍सुक हैं। 

पीएम मोदी ने चीन की सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट किया, ‘प्रिय राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। मैं हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

राष्ट्रपति चिनफिंग को पिछले हफ्ते पांच साल के लिए फिर से चीन का राष्ट्रपति चुना गया। हालांकि, एक संविधान संशोधन के द्वारा उनके आजीवन राष्ट्रपति बने रहने पर मुहर लग चुकी है। वहीं चीन की संसद ने ली कछ्यांग को भी पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से प्रधानमंत्री चुन लिया है। एक दिन पहले संसद ने शी चिनफिंग को दूसरे कार्यकाल के लिए चीन का राष्ट्रपति चुना था। कछ्यांग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) में दूसरे नंबर के नेता हैं।

चीन की सरकार में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चीन की संसद ने सोमवार को एक पूर्व मिसाइल यूनिट कमांडर को अपना नया रक्षा मंत्री नियुक्‍त किया, जिनके पहले गेस्‍ट ऑफ ऑनर उनकी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण हो सकती हैं। 63 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल वेई फेंगे चीन की मिसाइल यूनिट ‘सेकेंड आर्टिलरी कॉर्प्‍स’ के आखिरी कमांडर थे और राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी विश्‍वासपात्र हैं। बाद में इस यूनिट को पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) रॉकेट फोर्स और स्‍ट्रैटेजिक सपोर्ट फोर्स में विभाजित कर दिया गया।

~वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter