प्रीति ज़िंटा से नोकझोंक के बाद सहवाग ले सकते है बड़ा फैसला
#प्रीतिज़िंटा #नोकझोंक #सहवाग #बड़ा फैसला
न्यूज़ गेटवे / बीच आइपीएल में छोड़ेंगे पंजाब का साथ / नई दिल्ली /
राजस्थान से हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा और मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें आईं थी। इस तकरार के बाद अब खबरें आ रही हैं कि सहवाग बीच आइपीएल में ही पंजाब की टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
मौजूदा आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर ठीक ठाक रहा है। अंकतालिका में उनकी टीम 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को मात देकर पंजाब को चौथी हार दी और इस हार के बाद पंजाब के खेमें में उथल-पुथल मच गई है। राजस्थान से हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा और मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें आईं थी। इस तकरार के बाद अब खबरें आ रही हैं कि सहवाग बीच आइपीएल में ही पंजाब की टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
इस वजह सहवाग लेंगे ये फैसला!
राजस्थान से हार के बाद प्रीति काफी गुस्से में थीं और उन्होंने पंजाब के प्रदर्शन को लेकर सहवाग से कड़े शब्दों में सवाल-जवाब किए। सहवाग प्रीति के इस तरह से उनसे बात करने को लेकर आहत हैं और अब खबरों के मुताबिक वो पंजाब की टीम के साथ अपने पांच साल पुराने संबंध को भी खत्म कर सकते हैं।
प्रीति ने सहवाग को ठहराया जिम्मेदार
खबरों के मुताबिक मंगलवार को पंजाब की हार के बाद जब खिलाड़ी रिटायरिंग रूम में भी नहीं पहुंचे थे प्रीति जिंटा गुस्से में वीरेंदर सहवाग के पास पहुंची। उन्होंने सहवाग से मैच में टीम की तकनीक और रणनीति पर लेकर बेहद कड़े शब्दों में आपत्ति ज़ाहिर की। इस मैच में अश्विन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, तो उन्हें करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ियों से पहले नंबर 3 पर भेजने को लेकर प्रीति ने सहवाग से सवाल-जवाब किए और फिर उन्हें पंजाब की इस हार का जिम्मेदार ठहराया। शुरुआत में सहवाग ने प्रीति से बेहद शालीन अंदाज़ में बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की मगर प्रीति का पारा सातवें आसमान पर था। ऐसी भी खबरें आ रही है कि सहवाग ने फ्रैंचाइजी को साफ-साफ कह दिया है कि वह प्रीति जिंटा के नख़रे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपको बता दें कि प्रीति ज़िंटा, नेस वाडिया और बिजनसमैन मोहित बर्मन इस पंजाब की टीम के मालिक हैं।
पहली बार नहीं हुई प्रीति की बहस
ये कोई पहली मौका नहीं है जब प्रीति जिंटा का पंजाब की टीम के कोच या मेंटॉर से नोकझोंक हुई हो। साल 2016 में भी पंजाब के हेड कोच संजय बांगड़ पर भी प्रीति ने अपना गुस्सा उतारा था। हालांकि इस घटना के मीडिया में आने के बाद प्रीति ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार करते हुए मीडिया को ही दोषी ठहरा दिया था।