क्या प्रियंका गांधी पहले करेंगी कुंभ में पवित्र स्नान, फिर संभालेंगी कांग्रेस महासचिव का पद?

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी और पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ अपनाने के आरोपों के बावजूद उनकी बहन प्रियंका गांधी चार फरवरी को कुंभ मेले में संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के साथ अपने
राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत कर सकती हैं. प्रियंका उसी दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव का पदभार भी संभालेंगी. वह राहुल के साथ कुंभ पहुंचेंगी.

  प्रियंका चार फरवरी को लखनऊ में राहुल के साथ संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.

जानकार सूत्रों के अनुसार, प्रियंका और राहुल दोनों चार फरवरी को पहले ‘मौनी अमावस्या’ और उसके बाद ‘शाही स्नान’ के मौके पर पवित्र स्नान करेंगे. लेकिन अगर उन्हें चार फरवरी को पवित्र डुबकी लगाने का मौका नहीं मिलता है तो वे 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर और उसके बाद ‘शाही स्नान’ पर डुबकी लगाएंगे. यह पहली बार है, जब राहुल और प्रियंका गांधी दोनों संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. साल 2001 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुंभ मेले में हिस्सा लिया था और पवित्र स्नान किया था.

आशा, विश्वास और उत्सुकता के साथ उत्तर प्रदेश में प्रियंका के आगमन का इंतजार किया जा रहा है. माल एवेन्यू स्थित यहां कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वफादारों को अच्छे दिन और प्रियंका गांधी वाड्रा के आगमन दोनों का इंतजार है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को बतौर पार्टी महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter