प्रदूषणमुक्त पटाखे बनाने में जुटेंगे वैज्ञानिक: डॉ हर्षवर्धन
न्यूज़ गेटवे / प्रदूषणमुक्त पटाखे / चेन्नई /
दीपावली के बाद देश के वैज्ञानिक ऐसे पटाखों के निर्माण पर काम करेंगे जिनसे न तो शोर हो और न ही प्रदूषण फैले। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े। सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के समापन समारोह पर बोलते हुए केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने यह एलान किया।
उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पटाखा फोड़ने से फैलने वाले प्रदूषण तथा दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 30 अक्टूबर तक लगाई गई अस्थायी रोक को लेकर बहस चल रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘दीपावली के बाद वैज्ञानिकों के एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हम यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में ऐसे पटाखे बनाए जाएं, जिससे प्रदूषण न फैले तथा बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। हमारे वैज्ञानिकों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है।’
इस दौरान उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को भी याद किया। कहा, ‘इन लोगों ने देश में विज्ञान के विकास की नींव रखी। हमने फैसला किया है कि अगले एक साल में विज्ञान, पर्यावरण और संबंधित विषयों पर आधारित फिल्मों के निर्माण के लिए फेलोशिप प्रदान करेंगे।’ केंद्रीय मंत्री ने विज्ञान पर लिखने वाले पत्रकारों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी थे।