पैंसठ मंजिला ट्वीन टावर ! विश्व व्यापार केंद्र के लिए तैयार गुवाहाटी !!
न्यूज़ गेटवे / पैंसठ मंजिला ट्वीन टावर / गुवाहाटी /
आखिरकार राज्य सरकार ने गुवाहाटी के बशिष्ठ क्षेत्र में 65 मंजिला ट्वीन टावर विश्व व्यापार केंद्र के निर्माण को हरी झंडी दे दी। लगभग दो हजार करोड़ की लागत से 60 महीनों में बनने वाले इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में वैश्विक मानदंड के अनुरूप हर तरह की व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियां हो सकेंगी।
न केवल गुवाहाटी और असम, बल्कि समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंपीय नजरिये से जोन 5 में आता है, जो कि सर्वाधिक संवेदनशील माना जाता है। यहां आमतौर से पांच मंजिला से अधिक ऊंची ईमारत बनाने की मंजूरी सहज नहीं माना जाता।
गुवाहाटी के जिस क्षेत्र में ट्वीन टावर की परिकल्पना की गई है, वह पूरी तरह से पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा और भू-भौतिकीय नजरिये से खासा संवेदनशील है। यह जानने के लिए किसी विशेषज्ञ दक्षता की बहुत बड़ी जरूरत नहीं है। वहां पहुंच कर ही महसूस किया जा सकता है।
गुवाहाटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक ट्रेड सेंटर बनाना मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का सपना रहा है। उनके इस सपने को जिन भूगर्भीय विशेषज्ञों की सहमति मिली होगी, सरकार की तरफ से उनका कोई सार्वजनिक खुलासा नहीं किया गया। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्वीन टावर की रिप्लिका जारी कर सपनों को पंख लगने की खुशी जोर-शोर से महसूस की जा रही है।
गुवाहाटी में शनिवार से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार और एनबीसीसी के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हो गए हैं। तय हो गया है कि नगर के बेलतला (बशिष्ठ) इलाके में युद्धस्तर पर 65 मंजिला ट्वीन टावर का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बनने वाला यह ट्रेड सेंटर देश-दुनिया के निवेशकों का ठिकाना बनेगा और राज्य की औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियों को तेज गति देने में
सहायक बनेगा।
करार के मुताबिक आगामी जुलाई से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जून 2023 तक सारा कार्य पूरा हो जाएगा, इसकी उम्मीद जताई गई है। दावा किया गया है कि इस ट्वीन ट्रेड टावर के निर्माण के दौरान हरित तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। देश के अंदर बनने वाला अपनी तरह का यह अकेला विशालकाय ट्रेड सेंटर राज्य की प्राकृतिक धरोहर और संस्कृति को दर्शाएगा। यहां से ब्रह्मपुत्र के सौंदर्य को भी निहारा जा सकेगा।