पीएम मोदी के जीएसटी रिजिम को पलीता लगाने शुरू हो गया बंगाल पर्ची का खेल

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / बंगाल पर्ची का खेल  / गुवाहाटी 

पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी कोयला मंडी बेलतला (गुवाहाटी) में एक बार फिर से बंगाल पर्ची के नाम पर लूट का गंदा खेल शुरू हो गया है। असम से अन्य राज्यों को जाने वाले कोयला लदे ट्रकों से नॉर्थ बंगाल में जलपाईगुड़ी के आसपास के पुलिस थानों में जबरन वसूली शुरू हो गई है। जिन ट्रकों के पास बेलतला में मिलने वाली “पर्ची’ होती है उन ट्रकों को इन पुलिस थानों से छोड़ दिया जाता है। जिनके पास “पर्ची’ नहीं होती है, भले ही उनके सारे कागजात सही हों, उन्हें रोक लिया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार तमाम पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी के बावजूद कोयला बिलों का फर्जीवाड़ा अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। ऊपर से अब बंगाल की पर्ची ने कोयला व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।

बेलतला के कई कोयला व्यापारियों और ट्रक मालिकों ने “बताया कि एक तरफ सरकार टैक्स की चोरी रोकने के लिए जीएसटी सहित कई तरह के कदम उठा रही है तथा चेक गेटों को खत्म कर दिया है। वहीं कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी और बेलतला के कुछ कोयला डिपो मालिकों-व्यापारियों की मिली भगत से अब बंगाल पर्ची का काम शुरू कर दिया गया है।

जो ट्रक चालक यह पर्ची लेकर जाता है उसके ट्रक को जलपाईगुड़ी के विभिन्न पुलिस थानों में रोका नहीं जाता। भले ही उसके कागज सही हों या गलत। बस पुलिस को पर्ची दिखाएं और आगे चलते जाएं।

वहीं जो ट्रक चालक यह पर्ची लेकर नहीं जाते उनको सारे कागजात सही होने के बाद भी पुलिस वाले रोक लेते हैं और ट्रक चालक के खिलाफ कोई भी एक झूठा मामला दर्ज कर उस पर 25 से 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया जाता है।
या फिर पुलिस 15000-15000 रुपए लेकर गाड़ी वाले को छोड़ देती है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter