पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक

न्यूज़ गेटवे / हैट्रिक /कोलकाता/

 टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक मारकर तहलका मचा दिया है. पारी का 33 वां फेंकने आए कुलदीप ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद में आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने वेड, ऐस्टन एगर और पैट कुमिंस को अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया में आने से पहले ही क्रिकेट विशेषज्ञों ने कह दिया था कि वह आने वाले समय में दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर बन सकते हैं. उनके खास ऐक्शन की वजह से उन्हें ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कहा जाता है.

कुलदीप से पहले भारत की ओर से चेतन शर्मा, कपिल देव ने वनडे में मैच में हैट्रिक जमा चुके हैं. इसमें कपिल देव ने कोलकाता में ही साल 1991 में यह करिशमा किया था. वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट मैचों में हैट्रिक मारी थी.

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter