परवेज मुशर्रफ का आरोप, बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे जरदारी

A MONDAY, APRIL 15, 2013 PHOTO In this Monday, April 15, 2013 photo, Pakistan's former President and military ruler Pervez Musharraf addresses his party supporters at his house in Islamabad, Pakistan. Pakistan’s caretaker government has told the Supreme Court it will not file treason charges against Musharraf. Attorney General Irfan Qadir said in a statement submitted to the court Monday that caretaker officials have decided to leave the decision on treason charges to the government that will come to power after the May 11 parliamentary election. (AP Photo/B.K. Bangash)

न्यूज़ गेटवे / परवेज मुशर्रफ ने नया खुलासा /इस्लामाबाद /

बेनजीर भुट्टो की हत्या केस में भगोड़ा घोषित होने के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने नया खुलासा किया है। परवेज मुशर्रफ ने आरोप लगाया है कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से सबसे अधिक फायदा पीपल्स पार्टी ऑफ पाकिस्तान के नेता और उनके पति आसिफ अली जरदारी को हुआ। परवेज मुशर्रफ ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर एक विडियो डालकर जरदारी पर आरोप लगाए हैं।

परवेज मुशर्रफ को हाल में ही पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के मर्डर केस में भगोड़ा करार दिया गया है। परवेज मुशर्रफ ने अपने विडियो में आरोप लगाया है कि आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के खात्मे के लिए जिम्मेदार हैं और बेनजीर व मुर्तजा भुट्टो की हत्या में शामिल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व मिलिटरी चीफ ने कहा कि जब भी कोई हत्या होती है तो पहले यह देखा जाना जरूरी है कि इसका सहसे अधिक फायदा किसे होगा।

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि ‘इस मामले में मुझे सबकुछ खोना पड़ा। मैं सत्ता में था और इस हत्याकांड ने मेरी सरकार को कठिन परिस्थितियों में ला खड़ा किया।’ मुशर्रफ ने आगे कहा, ‘केवल एक ही शख्स था जिसे बेनजीर की हत्या से केवल और केवल फायदा होना था और वह शख्स आसिफ अली जरदारी थे।’

मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि ‘जरदारी पांच सालों तक सत्ता में थे। ऐसी स्थिति में उन्होंने इस मामले की जांच क्यों नहीं कराई, जांच सक्रिय क्यों नहीं थी, ऐसा इसलिए क्योंकि वह बेनजीर हत्याकांड में शामिल थे।’ मुशर्रफ ने कहा है कि सबूतों से साफ था कि बैतुल्ला मसूद और उसके लोग इस हत्याकांड में शामिल थे पर उन्हें ऐसा करने को किसने कहा था। मुशर्रफ ने कहा कि वह शख्स मैं नहीं हो सकता क्योंकि वह ग्रुप मुझसे और मैं उनसे नफरत करता था।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter