परमार्थ निकेतन में कचरा संयोजन मशीन ‘ किल वेस्ट ‘ का शुभारम्भ
न्यूज़ गेटवे / कचरा संयोजन मशीन / ऋषिकेश /
परमार्थ निकेतन में कचरा संयोजन मशीन किल वेस्ट का शुभारम्भ .उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने किया उद्घाटन . कचरा संयोजन मशीन को प्रथम चरण में परमार्थ निकेतन में लगाया गया इसके सफल परिक्षण के पश्चात इसका शहर के विभिन्न स्थानों पर भी प्रयोग किया जायेगा . हिन्दुस्तान की शान को बनायें रखने के लिये कचरे का प्रबंधन नितांत आवश्यक-स्वामी चिदानन्द सरस्वती .
उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आज परमार्थ निकेतन पधारे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने परमार्थ योगा गार्डन में कचरा संयोजन (किल वेस्ट) मशीन का शुभारम्भ किया।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज पर्यावरण के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहे हैं। उन्होने प्रत्येक पर्व, कार्यक्रम एवं उत्सव को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर वैश्विक स्तर पर वैश्विक मंच से जागरूकता का संदेश प्रसारित किया है। इसी क्रम में स्वामी जी महाराज ने यमकेश्वर की कर्मठ विधायक, श्रीमती ऋतु खण्डूरी जी, नगर पंचायत की चेयरमेन श्रीमती शकुन्तला राजपूत एवं सभी सभासदों से कचरा संयोजन मशीन के विषय में विस्तृत चर्चा की ताकि इसे प्रशासन द्वारा स्वर्गाश्रम एवं ऋषिकेश के विभिन्न स्थानों पर भी लगाया जाये।
स्वर्गाश्रम एवं ऋषिकेश की योग की विश्व राजधानी के रूप में वैश्विक पहचान है अतः इस क्षेत्र को कचरा मुक्त, प्रदूषण मुक्त रखना नितांत आवश्यक है। इस क्रम में किल वेस्ट मशीन एक चमत्कार की तरह है; यह वातावरण का सूखा एवं गीला कचरा कम करने का अद्भुत यंत्र। इस मशीन का मूल डिजाइन डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बनाया है। यह मशीन एक घन्टे में लगभग 100 किलो कूडे़ का निस्तारण करती है और अपशिष्ट के रूप में केवल चार किलो राख ही बचती है। इस राख का उपयोग फर्टिलाइजर के रूप में किया जा सकता है। यह एक साॅलिड वेस्ट (ठोस अपशिष्ट) डिस्पोजर है। जो ईंधन मुक्त एवं ईको फ्रेंडली है और कम लागत पर कार्य करती है। इसका डिजाइन इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह नियंत्रित वायु आपूर्ति के माध्यम से नियंत्रित दहन प्रणाली पर कार्य करती हैं तथा कूडे़ की मात्रा के अनुसार यह मशीन विभिन्न आकारों में निर्मित की जाती है। यह सूखा और गीला दोनो कचरों को जला सकती है और इससे थोड़ा सा ही धुंआ निकलता है, जिसके विषैले तत्व सोडियम हाइड्रोआॅक्साइड के प्रभाव से नष्ट हो जाते है। इसमें एक्टीवेटेड चारकोल होता है जो धुुएं को प्रदूषण रहित कर देता है। इसको जलाने से बदबू भी नहीं आती। इसका परिक्षण सफल रहा तो यह भारत का कचरा कम करने के लिये वरदान साबित होगी।
कचरा प्रबंधन एक बड़़ी समस्यां है क्यांेकि डंपिग यार्ड या कचरे के ढ़ेर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को चर्मरोग, दमा, टीबी, और मलेरिया जैसी अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। डंपिग यार्ड के विषाक्त माहौल में पैदा होने वाले प्रति 1000 बच्चों मंे से 60 बच्चे जन्म लेते ही मर जाते है। देश मंे बढ़ता कचरा ग्लोबल वार्मिग को भी बढा़ता है और डंपिग ग्राउंड के कचरे से लाखों टन कार्बन उत्सर्जित होता है जो मानव के साथ पर्यावरण को भी प्रभावित करता है तथा इससे आस-पास का वातावरण अत्यधिक प्रदूषित हो जाता है।
कचरा प्रबंधन एक बड़़ी समस्यां है क्यांेकि डंपिग यार्ड या कचरे के ढ़ेर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को चर्मरोग, दमा, टीबी, और मलेरिया जैसी अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। डंपिग यार्ड के विषाक्त माहौल में पैदा होने वाले प्रति 1000 बच्चों मंे से 60 बच्चे जन्म लेते ही मर जाते है। देश मंे बढ़ता कचरा ग्लोबल वार्मिग को भी बढा़ता है और डंपिग ग्राउंड के कचरे से लाखों टन कार्बन उत्सर्जित होता है जो मानव के साथ पर्यावरण को भी प्रभावित करता है तथा इससे आस-पास का वातावरण अत्यधिक प्रदूषित हो जाता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’स्वर्गाश्रम को स्वर्ग जैसा बनाने के लिये जन जागरूकता एवं जन सहभागिता नितांत आवश्यक है। हमें सिविक संेेस, प्राकृतिक संेस को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा। मानवीय गतिविधियांे के कारण मानव एवं प्रकृति दोनों को नुकसान पहुंचता है। प्रकृति हर मनुष्य की जरूरतों पूरा करती है परन्तु दूसरी ओर मनुष्य ने अपनी जरूरतों के लिये प्रकृति की हर जरूरत को चकनाचुर किया है। अब भी हमारे पास समय है जब हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। प्रकृति, पर्यावरण और सृष्टि ईश्वर प्रदत्त उपहार है इनकों सुरक्षित रखना मानव का धर्म है तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिये शहर की आबोहवा को स्वच्छ रखना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह जी ने कहा कि ’किल वेस्ट कचरे को जलाकर फर्टिलाइजर मंे परिवर्तित करने का सबसे बेहतर तरीका है। इससे कचरे की मात्रा कम होगी और पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। कचरे का प्रंबधन भारत के लिये एक बड़ी समस्या है, किल वेस्ट मशीन में इस समस्या का समाधान निहित है।’
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह जी ने कहा कि ’किल वेस्ट कचरे को जलाकर फर्टिलाइजर मंे परिवर्तित करने का सबसे बेहतर तरीका है। इससे कचरे की मात्रा कम होगी और पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। कचरे का प्रंबधन भारत के लिये एक बड़ी समस्या है, किल वेस्ट मशीन में इस समस्या का समाधान निहित है।’
भारतीय सेना दिवस पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भारत के बहादुर सैनिकों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा। लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी जी ने कहा कि सेना के जवान देश की शान है; देश का मान और आन है। हमारे सैनिक हर चुनौतियों का डटकर सामना करते है। हमारे सैनिक हमारे राष्ट्र का गौरव है। सैनिकों के बलिदान; साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिये हम सभी को गर्व है। स्वामी जी कहा कि सेना दिवस बने स्वच्छता दिवस; सेवा दिवस। वर्तमान मंे सबसे बड़ी सेवा है, पर्यावरण की सेवा; स्वच्छता ही सेवा है; स्वच्छता ही धर्म है और स्वच्छता ही कर्म है। उन्होने कहा कि स्वच्छता एवं सेवा के कार्यों हेतु हर क्षेत्र के लोगों को जुड़ना जरूरी है। सेना और संत चले साथ-साथ और मिलकर कार्य करे तो विलक्षण परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वामी जी ने पर्यावरण के लिये सभी संस्थाओं को मिलकर कार्य करने का आहृवान किया। उन्होने बताया कि वृक्षारोपण के लिये ईकोे टास्क फोर्स और परमार्थ निकेतन मिलकर कार्य करेंगे। स्वामी जी महाराज और माननीय मुख्यमंत्री जी ने सेना दिवस के अवसर पर जवानों को पौधे वितरित किये। इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि ’परेड पर्व बने प्रेरणा पर्व’ उधर परेड करे और इधर पेड़ लगायंे, ’परेड के बाद लगे पेड’़ यही है आज का संदेश।
किल वेस्ट मशीन के उद्घाटन अवसर पर किल वेस्ट मशीन को डिजाइन करने वाले श्री लक्ष्मण शास्त्री जी, ईकोे टास्क फोर्स देहरादून के कंमाडिंग आफिसर के कर्नल श्री हरिराज सिंह राणा जी, ईकोे टास्क फोर्स के अधिकारीगण, सेना के अधिकारीगण, सैनिक बटालियन, यमकेश्वर की विधायक, श्रीमती ऋतु खण्डूरी जी, नगर पंचायत की चेयरमेन श्रीमती शकुन्तला राजपूत एवं सभासद, स्थानीय नेता, के्रम्ब्रिज स्कूल के छात्र-छात्रायें, लद्दाख से आयी अनेक युवा बौद्ध भिक्षुनियां, लामा, परमार्थ निकेतन के व्यवस्थापक श्री रामअनन्त तिवारी, परमार्थ गुरूकुल के आचार्य, ऋषिकुमार, जीवा, गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन के सभी सदस्यगण एवं अनेक देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित थे।