पत्रकारिता मंथन : आगे की राह
न्यूज़ गेटवे / पत्रकारिता मंथन / नई दिल्ली /
हम ऐसे दौर में हैं , जहाँ मीडिया हमें रोज बताता है कि हम इस बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं । इस बदलाव का परिणाम है कि हम अपने ही देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । हम भूल जाते हैं कि पराधीन भारत में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता गोर शासकों ने नहीं थी और उनसे जो बन पड़ा वे हमें नियंत्रित करने की कोशिस करते रहे । लेकिन पत्रकारिता के हमारे पुरोधा उनकी परवाह किये बिना अपने को अभिव्यक्त करते रहे ।
आज ऐसा क्या हुआ कि हम संविधान में उल्लखित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बावजूद हैं । …कोलकाता से प्रकाशित ‘ गंभीर समाचार ‘ पत्रिका अपने पत्रकारिता विशेषांक का लोकार्पण 4 सितंबर 2018 को 3.30 बजे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में लोकार्पण का आयोजन कर रहा है । इस अवसर पर ‘ पत्रकारिता मंथन : आगे की राह ‘ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है , जिसमे देश जाने माने मीडियाविद भाग ले रहे हैं । सुधीश पचौरी,ओम थानवी, गौहर रजा, हरतोष सिंह बल के साथ विशिष्ट वक्ता भी हैं । खबर आप सबके लिए है , आइये आप सब का स्वागत है ।