नेमकेयर हॉर्ट इन्स्टीट्यूट एंड सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की सौगात
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / हॉस्पिटल की सौगात / गुवाहाटी /
कॉर्डियो वास्क्ल्युर चिकित्सा क्षेत्र में कम समय में अपनी साख बनाने वाले नेमकेयर हॉर्ट इन्स्टीट्यूट एंड सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ने दिल की बीमारी से जुड़े लोगों के लिए एक सौगात दी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान अपने यहां आने वाले हर व्यक्ति को सात दिन तक बिना शुल्क हृदय रोग जांच की सुविधा की घोषणा की है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. हितेश बरुवा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में हृदय रोग से जुड़ी समस्याओं के प्रति खासतौर से महिलाओं में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से यह शुरुआत की गई है। वृहस्पतिवार को महिला दिवस होने के कारण संस्थान में केवल महिलाओं के लिए यह सुविधा दी गई। शुक्रवार 9 मार्च से आगामी 14 मार्च तक दिन में 10 बजे से 12 बजे तक नई
बिल्डिंग में सभी लोगों के लिए यह निःशुल्क सुविधा मुहैया रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आने वाले इच्छुक लोगों की बीपी नापने व अन्य सलाह के अलावा ईसीजी भी किया जाएगा। कॉर्डियोलॉजिस्टों की टीम की देखरेख में चलने वाले इस अभियान से संबंधित लोगों को अपनी कॉर्डियक स्थिति से अवगत होने का एक अवसर मिल सकेगा।
डॉ. बरुवा के मुताबिक सभी को इस अवसर का लाभ उठाना और एक बार चेकअप कराना चाहिए। उनके संस्थान में हर तरह की अत्याधुनिक जर्मन टेक्नीक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसीलिए अस्पताल में यह शिविर लगाया गया है।
नेमकेयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पीके बरुवा के मुताबिक इस सुपरस्पेशिएलिटी संस्थान के संचालन के एक वर्ष के दौरान सभी ऑपरेशन ऑपरेशन सफल रहे हैं। वहीं संस्थान के सीनयर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश दास और डॉ. मुनव्वर हुसैन ने दिल की बीमारियों से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दीं।
उनके मुताबिक पुरुषों की तुलना में महिलाओं को हॉर्ट अटैक का खतरा तीन गुना अधिक होता है। आमतौर से पुरुषों में दिखाई देने वाले कॉर्डियक लक्षण महिलाओं के मामले में बहुत समय गुजर जाने के बाद पकड़ में आते हैं, अथवा नहीं भी दिखाई देते। इसलिए पुरुषों की अपेक्षा एक ही तरह के हाटॅ अटैक या स्ट्रोक में महिलाओं की जान जाने का खतरा अधिक होता है।