नासा के इस अहम प्रोजेक्ट के लिए तेलंगाना के पांच इंजीनियरिंग छात्रों का चयन
न्यूज़ गेटवे / नासा ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज / हैदराबाद /
तेलंगाना के इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों की एक टीम को प्रतिष्ठित नासा ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज के लिए चुना गया है। अमेरिका के अलबामा में 12-14 अप्रैल, 2018 तक चलने वाले इस पांचवे वार्षिक प्रतिष्पर्धा के लिए वारंगल के एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज से यह टीम चुनी गई है। इस प्रतिष्पर्धा में भाग लेने के लिए भारत की ओर से चार में से इस टीम को चुना गया है।
गौरतलब है कि, 23 देशों के छात्र इस प्रतिष्पर्धा में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान ये टीमें मूनबग्गी की डिजाइन तैयार करेगी उसके बाद अपने रिपोर्ट और विचार प्रस्तुत करेगी। इसमें मनोज चौधरी इस टीम का नेतृत्व करेंगे। इनके अलावा, पी. पॉल विनीत, प्रकाश रेबेन, पी. श्रीवहन राव, रोंधला दिलीप्रेडी और वेनसिथेटी स्नेहा शामिल हैं। एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव ए. मधुकर रेड्डी ने कहा कि कॉलेज के छात्रों के लिए इस क्षेत्र में डिजाइन, निर्माण और परीक्षण करने का एक शानदार अवसर है।
नासा ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज, नासा ग्रेट मूनबग्गी रेस के रूप में 1994 में शुरु हुआ था। यह चुनौती अब नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की वर्तमान योजनाओं पर केंद्रित है, जिसमें ग्रह, चन्द्रमा, क्षुद्रग्रह और धूमकेतु को तलाशने की योजना है। अपने 20 साल के दौरान, ग्रेट मूनबग्गी रेस ने 10,000 से अधिक इंजीनियर छात्रों, नवोदित वैज्ञानिकों को इस अहम प्रोजेक्ट में शामिल किया है।