नासा की नई कार्यकारी प्रमुख भव्या लाल

भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को सोमवार को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है.

भव्या लाल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नासा के लिए परिवर्तन संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में बदलाव से जुड़े कामों को देख रही हैं.

नासा ने एक बयान जारी कर बताया, “नासा ने एजेंसी में उच्च पदों पर नियुक्तियां की हैं. भव्या लाल एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख के तौर पर जुड़ रही हैं. फिलिप थॉम्पसन व्हाइट हाउस लिएज़ॉन, मार्क एटकिंड एजेंसी के ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर और जैकी मैकगिनस एजेंसी के प्रेस सेक्रेट्री के तौर पर सेवाएं देंगे. इनके अलावा एलिसिया ब्राउन और रीगन हंटर की भी नियुक्ति की गई है.”

परमाणु इंजीनियरिंग में डिग्री

भव्या लाल के पास इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है. वह इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) में साल 2005 से 2020 तक रिसर्च स्टाफ की सदस्य रह चुकी हैं.

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter