धोनी को हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकते: रवि शास्त्री

Bengaluru : Indian Cricket Team Director Ravi Shashtri addresses media during the training camp for the upcoming series against South Africa at NCA in Bengaluru on Friday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI9_25_2015_000099B)

न्यूज़ गेटवे / महेंद्र सिंह धोनी-रवि शास्त्री /नई दिल्ली /

टीम इंडिया के कोच ने कहा, ‘धोनी जैसा लेजंड आपको कहां मिलेगा? धोनी सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और कपिल देव के बराबर हैं। हमें उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए।’ शास्त्री ने श्री लंका में धोनी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयनसमिति के अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठाए थे। लेकिन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री प्रसाद से इतर राय रखते हैं। शास्त्री ने धोनी के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम से हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

धोनी ने श्री लंका दौरे पर जबरदस्त फॉर्म का परिचय देते हुए 82.23 स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे साथ ही विकेट के पीछे भी गजब की चपलता दिखाई। धोनी इस दौरे पर वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर भी बने। रवि शास्त्री ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि धोनी के साथ फिटनेस और फॉर्म दोनों हैं और टीम को 2019 वर्ल्ड कप में उनकी जरूरत होगी। शास्त्री ने धोनी की तुलना महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और ऑलराउंडर कपिल देव के साथ करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना जरूरी है।

टीम इंडिया के कोच ने कहा, ‘धोनी जैसा लेजंड आपको कहां मिलेगा? धोनी सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और कपिल देव के बराबर हैं। हमें उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए।’ शास्त्री ने श्री लंका में धोनी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। 55 साल के शास्त्री ने कहा, ‘किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन उसके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के आधार पर होता है और धोनी के पास ये दोनों हैं। अगर आप उनकी विकेटकीपिंग देखें, तो वनडे क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ हैं। उनकी फिटनेस गजब की है, उन्होंने श्री लंका में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। और मैं आपको बता दूं कि श्री लंका में आपने जो देखा था वो महज एक ट्रेलर देखा था….अब फिल्म का इंतजार कीजिए।’

शास्त्री ने कहा, ‘अगर धोनी इसी तरह से खेलते रहते हैं, तो तब तो कोई वजह नहीं कि वह 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं होंगे। आप धोनी के बगैर टीम की कल्पना ही नहीं कर सकते।’ युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में नहीं रखने के सवाल पर शास्त्री ने कहा, ‘दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। फिट होने पर ही टीम में शामिल किया जाएगा।’ शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में उन्होंने बीसीसीआई से बात की है।

उन्होंने कहा, ‘बेहतर होता कि T-20 बाद में करवाते क्योंकि श्री लंका सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बीच बहुत कम समय होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच महत्वपूर्ण होंगे। शास्त्री ने कहा, ‘हमें दोनों मैच जीतने होंगे क्योंकि पहले दो मैच ही सीरीज का फैसला कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया कड़ी चुनौती देगी।’ शास्त्री ने कहा, ‘ये देखने के लिए शायद मैं जिंदा न रहूं कि जिस तरह हमारी टीम ने श्री लंका में सभी मैच जीते उसी तरह ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड में भी जीते।’ शास्त्री ने स्पष्ट किया कि टीम के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘मैं चयन में दखल नहीं देता हूं, जो टीम मिलेगी उसको तैयार करूंगा।’

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter