देश में कोरोनावायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं

देश में कोरोनावायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को अमृतसर में इटली से लौटे दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों मरीज और उनके परिजन को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं , ईरान से लद्दाख लौटे दो लोगों और ओमान से तमिलनाडु लौटे एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला।

इधर, जम्मू में भी दो मरीजों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर उनका आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज चल रहा है। इनके सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर 52 लैब बनाई गई हैं, इनमें से 2 दिल्ली में हैं। दूसरी ओर, सरकार के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियां रिंगटोन में अवेयरनेस मैसेज चला रही हैं।

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि अगले आदेश तक रिंगटोन की जगह कोरोनावायरस को लेकर जागरूक करने वाली ऑडियो क्लिप सेट करें। यह आदेश शुक्रवार को ईमेल के जरिए सभी ऑपरेटरों को भेजा गया। एक ऑपरेटर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि यह ऑडियो क्लिप उन नंबरों पर सुनाई नहीं देगी, जिन्होंने कॉलर ट्यून सब्सक्राइब कर रखी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोनोवायरस की रोकथाम और बचाव के उपायों पर चर्चा करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें सभी संबंधित विभागों और मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को क्वारैंटाइन सुविधा के लिए सही स्थानों की पहचान करने और बीमारी के और अधिक फैलने पर इनका उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभी तक इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों के लिए सभी विभागों की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा। सभी विभाग साथ मिलकर काम करें और लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। 

देश में संक्रमण की जांच के लिए 52 लैब बनीं

कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 लैब बनाई गईं। इनमें से 2 दिल्ली में हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने स्वास्थ्य और शोध विभाग के साथ मिलकर ये लैब्स बनाई हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज समेत देश के अलग-अलग स्थानों पर वायरस रिसर्च एंड डॉयग्नॉस्टिक लैब (वीआरडी) नमूने एकत्रित कर रही हैं। इनका काम सैंपल प्राप्त करने की सामग्री उपलब्ध करवाना और इन्हें पास के जांच लैब पहुंचाना है। 6 मार्च तक 3,404 लोगों के 4,058 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें चीन के वुहान शहर से लाए गए 654 लोगों के 1,308 सैंपल भी शामिल हैं।

भारत-कुवैत के बीच हवाई सेवा बंद, केरल में 170 यात्री फंसे

कोरोनावायरस के चलते कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और कुवैत के बीच विमान सेवा भी रद्द कर दी गई है। इस वजह से केरल कोझीकोड एयरपोर्ट पर शनिवार को करीब 170 यात्री फंस गए। बाद में अधिकारियों ने इन्हें हालात की जानकारी देकर वापस भेजा। इधर, पर्यटन मंत्रालय फरवरी महीने में देश में आए 450 ईरानी नागरिकों का पता लगा रहा है। मंत्रालय यह कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि ईरान में कोरोनावायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

दिल्ली और कश्मीर में प्राइमरी स्कूल बंद

संक्रमण रोकने के लिए केंद्र ने शुक्रवार को अपने सभी दफ्तरों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अब 21 की बजाय 30 एयरपोर्ट पर की जाएगी। दिल्ली सरकार ने भी बायोमेट्रिक सिस्टम पर काम बंद कर दिया है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि होने पर कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।

मोदी बोले- संक्रमण से बचने ‘नमस्ते’ करें

वहीं, छूने से संक्रमण फैलने की संभावना पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है, अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है तो हाथ मिलाने के बजाए इस आदत को फिर से अपनाने का ये उचित समय है। मोदी आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ देश में कोरोनावायरस के फैलाव से बने हालात और बचाव के उपायों पर चर्चा करेंगे।

आर्मी क्वारैंटाइन हॉल बनाएगी

भारतीय सेना ने मिलिट्री अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 1500 जवानों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) फैसिलिटी तैयार की जाएगी। वहीं, केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में कर्मचारियों के 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटैंडेंस पर रोक लगा दी गई है। सभी कर्मचारी अब रजिस्टर में अटैंडेंस लगाएंगे।

यूजीसी ने भी निर्देश जारी किए

यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कैंपस में बड़ी सभा करने से बचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वायरस प्रभावित देशों में 28 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों छात्रों-कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) करने की सलाह भी दी है।

सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द किया

कोरोनोवायरस के कारण सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी अगले सप्ताह होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

संक्रमण का इटली कनेक्शन
दिल्ली में संक्रमित पाया गया व्यक्ति इटली से लौटा था। वह 28 फरवरी को हयात रीजेंसी होटल के ला पिज्जा रेस्टॉरेंट में खाना खाने गया था। इस दौरान वहां मौजूद रहे कर्मचारियों को 14 दिन तक लोगों से अलग रहने को कहा गया है। यह संक्रमित व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में भी गया था। बच्चे नोएडा के स्कूलों में पढ़ते हैं और संक्रमण की आशंका के चलते वहां दो स्कूल बंद करने पड़े थे। वहीं, जयपुर में इटली के 69 वर्षीय एंड्री कार्ली संक्रमित पाए गए। वह 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ 18 अन्य लोग भी थे, इसीलिए अस्पताल इटली के दूतावास से भी संपर्क में है ताकि किसी अन्य में लक्षण मिलने पर तुरंत इलाज किया जा सके।

सबसे पहले केरल में मिले संक्रमित
देश में सबसे पहले केरल में 3 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं। आगरा में संक्रमित सभी 6 मरीजों और उनके परिजन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इन लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है, ताकि उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जा सके। तेलंगाना और दिल्ली में एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। तेलंगाना सरकार उन 25 यात्रियों की भी जांच करवा चुकी है, जिन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी। इनके अलावा, इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। ये लोग राजस्थान गए, जहां इन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन सभी का इलाज जारी है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter