दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन ने पूरे किये 26 साल
न्यूज़ गेटवे / महिला स्पेशल / मुंबई /
दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और बोरीवली स्टेशन के बीच शुरु हुई थी। इस ट्रेन ने आज 26 साल पूरे कर लिए हैं। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया। 5 मई 1992 के दिन पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन की शुरुआत की थी जिसे मुंबई के उपनगरीय इलाके में केवल महिला यात्रियों चलायी गई थी। शुरुआत में ये ट्रेन दिन में केवल दो फेरे लगाती थी लेकिन बाद में इसने दिन में आठ फेरे की सेवाएं देनी शुरु कर दी।
लेडीज स्पेशल ट्रेन पहली बार चर्चगेट से बोरीवली के बीच चलाया गया जिसकी सेवाएं बाद में 1993 में विरार तक के लिए बढ़ा दी गईं। चूंकि तब लगभग एक लाख महिलाएं रोजाना यात्रा करती थीं लेकिन आज महिला यात्रियों की बढ़ी संख्या अन्य ट्रेनों के लिए एक उदाहरण बन गई है। ये ट्रेनें मुंबई के उपनगरीय इलाकों में महिला यात्रियों के लिए वरदान साबित हुई हैं।
पश्चिम रेलवे के नक्शेकदम पर चलते हुए केंद्रीय रेलवे ने भी 1 जुलाई 1992 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कल्याण के बीच महिला यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की। इस अवसर पर भाकर ने कहा, “महिला विशेष ट्रेनों में आज महिला यात्रियों को बधाई दी जाएगी और ट्रेन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनसे प्रतिक्रिया ली जाएगी।”