दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान
न्यूज़ गेटवे / टी20 / मुंबई/
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर हरमनप्रीत सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ये सीरीज 13 फरवरी से शुरू होगा। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम द. अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए टीम की उप कप्तान स्मृति मंदाना होंगी।
ऑल इंडिया वूमेन सेलेक्शन कमेटी ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा भी की। मिताली राज द. अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। टी20 टीम में अनुजा पाटिल को शामिल किया गया है साथ ही ऑल राउंडर राधा यादव और विकेटकीपर नुजात प्रवीण को भी मौका मिला है। मोना मेशराम, विकेटकीपर सुषमा वर्मा, एकता बिश्ट और पूनम को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।
मुंबई की 17 वर्षीय खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज को टी 20 टीम में जगह मिली है इन्हें वनडे टीम में भी जगह दी गई है। जेमिमाह अंडर19 गेम में 202 और 163 रन की पारी खेलकर सुर्खियों में आईं थीं। भारत व द. अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मुकाबला 13 फरवरी को पोचेस्ट्रूम, दूसरा मुकाबला 16 फरवरी को ईस्ट लंदन, तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग, चौथा मुकाबला 21 फरवरी को सेंचुरियन और पांचवां मुकाबला 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रोड्रिग्ज, दिप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), नुजहत प्रवीण (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजश्री गायकवाड़, जूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव।