तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे बांग्लादेश के राष्ट्रपति हामिद
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / बांग्लादेश के राष्ट्रपति/ गुवाहाटी /
अवैध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए राज्य में जारी एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया के बीच वृहस्पतिवार को यहां पहुंचे बांग्लादेश के राष्ट्रपति मो. अब्दुल हामिद को जोरदार स्वागत किया गया। पड़ोसी देश के राष्ट्रपति ने देर शाम मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत के अलावा मां कामाख्या मंदिर का भ्रमण भी किया।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मो. हामिद पहली बार असम के दौरे पर आए हैं। बांग्लादेश की विशेष उड़ान से दोपहर बाद लोकप्रिय गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे पड़ोसी देश के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों रंजीत दत्त और परिमल शुक्लवैद्य के साथ राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी पहले से मौजूद थे।
मुख्य सचिव टीवाई दास और पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय सहित राज्य सरकार के तमाम वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। राज्यपाल प्रो. मुखी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति के गुवाहाटी आगमन पर उनके सम्मान
में वृहस्पतिवार को रात्रिभोज का आयोजन भी किया।
अपनी धर्मपत्नी के साथ तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे बांग्लादेशी राष्ट्रपति शाम को विश्व प्रसिद्ध मां कामाख्या धाम मां के दर्शन के लिए गए। वहां पहुंचने पर बरदेउरी समाज और देवालय समिति ने उनका आंतरिक स्वागत किया। कामाख्या देवालय के बरदोलै मोहित शर्मा, बरदेउरी समाज के अध्यक्ष भूपति शर्मा और सचिव भूपेश शर्मा ने परंपरागत ढंग से फूलाम गामोछा और कामाख्या मंदिर के प्रतीक के साथ फूल मालाओं से उनका सम्मान किया। उन्होंने पड़ोसी देश के राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी को उनकी जिज्ञासा पर कामाख्या मंदिर के प्राचीन इतिहास और उससे जुड़ी मान्यताओं के बारे में जानकारियां भी दीं।
अतिथि पड़ोसी राष्ट्रपति हालांकि मंदिर के भीतर नहीं गए। मंदिर प्रांगण में ही वहां से जुड़े पुजारियों आदि से मुलाकात और भ्रमण के बाद उन्होंने सपत्नीक ब्रह्मपुत्र पर नौका विहार किया।