ट्रंप को ओबामा ने लिखा था शुभकामनाओं व सलाह वाला पत्र !

  • न्यूज़ गेटवे /अंतर्राष्टीय / वाशिंगटन  /

 यह काफी अच्‍छी और उत्‍कृष्‍ट परंपरा है कि व्‍हाइट हाउस से जाने वाला अमेरिकी राष्‍ट्रपति अपने उत्‍तराधिकारी व नए राष्‍ट्रपति के लिए ओवल ऑफिस में एक पत्र छोड़कर जाता है। इस परंपरा का निर्वाह पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी किया और नवनियुक्‍त डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए एक पत्र ओवल ऑफिस के डेस्‍क पर छोड़ा जिसका उस वक्‍त तो नहीं पर अब यानि ट्रंप के सत्‍ता संभालने के करीब सात माह बाद हुआ है।

ओबामा ने पत्र में अपने उत्‍तराधिकारी ट्रंप को ‘प्रजातंत्र’ को महत्‍वपूर्ण बताया है और लिखा, राजनीतिक व सत्‍ता की लड़ाईयों, कड़वाहट और क्रूरता से परे, लोकतांत्रिक संस्थानों के महत्व को कभी नजरअंदाज न करें। सीएनएन द्वारा पत्र के खुलासे के अनुसार, ‘डियर मिस्‍टर प्रेसिडेंट’ के संबोधन के साथ पत्र की शुरुआत हुई है और ट्रंप को व्‍हाइट हाउस में आने पर शुभकामना और बधाई दिया गया है। इस पत्र को सीएनएन ने रविवार 3 सितंबर को प्रकाशित किया है। इसमें लिखा है, ‘लाखों लोगों और हमसब को आपसे उम्‍मीद है, आपके कार्यकाल में हम सुरक्षा और समृद्धि की आशा करते हैं।‘

व्‍हाइट हाउस से जाने वाला अमेरिकी राष्‍ट्रपति अपने उत्‍तराधिकारी व नए राष्‍ट्रपति के लिए ओवल ऑफिस में एक पत्र छोड़कर जाता है। इस परंपरा का निर्वाह पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी किया .ओबामा ने पत्र में अपने उत्‍तराधिकारी ट्रंप को ‘प्रजातंत्र’ को महत्‍वपूर्ण बताया है और लिखा, राजनीतिक व सत्‍ता की लड़ाईयों, कड़वाहट और क्रूरता से परे, लोकतांत्रिक संस्थानों के महत्व को कभी नजरअंदाज न करें।

राष्‍ट्रपति के लिए छोड़े गए पत्र के जरिए ओबामा ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ ट्रंप को सचेत भी किया है। ओबामा ने ट्रंप को लोकतांत्रिक संस्‍थानों व परंपराओं की सुरक्षा करने और अंतरराष्‍ट्रीय आदेशों को बरकरार रखने का आग्रह किया है। पत्र में ओबामा ने लिखा है, ‘सफलता के लिए किसी स्‍पष्‍ट ब्‍लूप्रिंट के बिना यह अनूठा ऑफिस है इसलिए मैं नहीं जानता कि मेरी कोई सलाह निश्‍चित तौर पर मददगार होगी।‘ उन्‍होंने आगे लिखा, मेहनत कश प्रत्‍येक परिवार और बच्‍चे के लिए सफलता की सीढ़ियों का निर्माण हमपर है। इसके बाद उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों को बरकरार रखने की बात करते हुए अमेरिकी नेतृत्‍व को दुनिया के लिए अतिआवश्‍यक बताया है। तीसरी बात का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा, हम ऑफिस में अस्‍थायी तौर पर हैं। यह ऑफिस हमें उन लोकतांत्रिक संस्थानों और परंपराओं का संरक्षक बनाता है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया। राजनीतिक संघर्षों के बीच हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखना होगा।
पत्र के आखिर में उन्‍होंने लिखा है, मिशेल और मैं आपको और मेलानिया को शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही उन्‍होंने जरूरत पड़ने पर मदद के लिए तैयार रहने की भी बात कही है। इससे पहले जॉर्ज बुश की ओर से ओबामा के लिए छोड़े गए पत्र और बिल क्लिंटन द्वारा बुश के लिए छोड़े गए पत्र को सार्वजनिक किया गया था।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter