टीम इंडिया की प्रैक्टिस धुली, तो शूटिंग में हाथ आजमाने पहुंच गए धोनी

 न्यूज़ गेटवे / निशानेबाजी /कोलकाता /

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का रुख किया और पिस्टल निशानेबाजी में हाथ आजमाए। कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, महान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ समय निकालकर आज दोपहर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की हमारी अत्याधुनिक शूटिंग रेंज में अपने निशानेबाजी कौशल का अभ्यास किया। उनकी सटीकता बेहतरीन थी।कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि धोनी ने न सिर्फ रेंज में निशानेबाजी की बल्कि कोलकाता पुलिस कर्मियों से बात करके उनकी हौसलाअफजाई भी की। धोनी के साथ जाने वाले कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘दूसरी बार धोनी की मेजबानी शानदार रही। वह बेहतरीन निशानेबाज है और उसने हम सभी को प्रेरित किया।’ उन्होंने कहा, ‘पीटीएस की शूटिंग रेंज अत्याधुनिक है और धोनी ने 10 और 25 मीटर दोनों रेंज में निशानेबाजी की। इससे पहले धोनी ने 2010 में एक पुरानी मोटरसाइकिल की तलाश में शहर पुलिस के मुख्यालय का दौरा किया था।’

बता दें भारतीय टीम यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए आई हुई है। यह मैच गुरुवार को ईडन गार्डन्स में होगा। भारत ने वर्षा से प्रभावित पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले वनडे में संकट में घिरी टीम इंडिया को एमएस धोनी ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर संकट से बाहर निकाला था। धोनी ने इस मैच में अपनी इंटरनैशनल फिफ्टी का शतक भी पूरा किया था।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter