जया बच्चन सपा की राज्यसभा उम्मीदवार

न्यूज़ गेटवे / राज्यसभा उम्मीदवार / नई दिल्ली / 

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए जया बच्चन को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सपा सांसद जया बच्चन, नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा, चौधरी मुनव्वर सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव का कार्यकाल अगले माह राज्यसभा से खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा की जो स्थिति है उसमें वह एक ही उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में थी कि किसे दोबारा उच्च सदन भेजा जाये। आखिरकार जया बच्चन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी। पार्टी के इस फैसले से नरेश अग्रवाल नाराज बताये जा रहे हैं।

सपा ने अपने पास बचे 10 अतिरिक्त वोट बसपा प्रत्याशी को देने का वादा कर दिया है। बसपा ने पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा और बसपा का प्रयास है कि कांग्रेस के भी मत लेकर अपना एक संयुक्त उम्मीदवार जिता लिया जाये लेकिन भाजपा भी अपना 9वां उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है और अगर ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश में एक और राजनीतिक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भाजपा का प्रयास रहेगा कि जनता में यह संदेश जाये कि सपा और बसपा मिलकर भी कुछ नहीं कर सकते।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter