गहरी धूल भरी धुंध की चादर में लिपटी रही दिन भर गुवाहाटी
न्यूज़ गेटवे /गहरी धूल भरी धुंध / गुवाहाटी /
देश की राजधानी नई दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण और वातावरण अत्यधिक फागी होने की खबरें तो अरसे से आती रही हैं। लेकिन शुक्रवार की सुबह से समूची गुवाहाटी जिस असाधारण धुंध की परत से ढक गई, वैसा हाल के कई वर्षों के दौरान नहीं देखा गया था। नगर के कुछ किमी ऊपर तक छाई रेतीली धुंध के कारण सारा दिन बड़ी संख्या में लोगों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें सामने आती रहीं। अधिकांश लोगों को मास्क लगाकर निकलने को बाध्य होना पड़ा।
देश के कई अन्य बड़े शहरों की तुलना में गुवाहाटी को काफी हद तक प्रदूषण मुक्त तेजी से बढ़ते नगर के रूप में माना जाता है। एक दिन पहले वृहस्पतिवार तक यहां का मौसम कतई साफ ही था। शुक्रवार की सुबह से ही अचानक आसमान में धुंध सी छानी शुरू हो गई। दोपहर बाद तक यह और भी घनी हो गई। धुंध में रेत जैसे कण भी महसूस किए गए।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार यह धूल भरी आंधी न होकर धूल के ओले (डस्ट हेल) कही जा सकती है। यह स्थिति मजबूत सतही हवाओं और इलाके में काफी समय से बारिश नहीं होने के कारण पैदा होती है। मौसम विज्ञान से जुड़ी
शब्दावली में इस तरह का जलवायु परिवर्तन जलवायु के संक्रमणकाल के दौरान आता है।
धुंध की परत इतनी अधिक थी कि आम दिनों की तुलना में शुक्रवार गुवाहाटी नगर में जल्द शाम का धुंधलका महसूस किया जाने लगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह के हालात में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुले वातावरण के संपर्क में कम से कम आएं। क्योंकि ऐसे हालात में सांस लेने की समस्या पैदा हो सकती है।