क्रिस गेल IPL में बने हैं सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’21 बार जीते हैं खिताब

 IPL के 13वें सीजन का सबको बेसब्री से इंतजार है और कुछ ही दिनों बाद भारत में खेले जाने वाले इस लीग में एक बार फिर से मैदान पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के बल्ले की बाजीगरी दिखाई देगी।

इस बार एक बार फिर से जिन बल्लेबाजों पर खास निगाहें रहने वाली हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। पर क्या आपको पता है कि आइपीएल में खेले गए अब तक सभी सीजन में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। हैरानी की बात ये है कि अब तक आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पांच में भी शामिल नहीं हैं। 

क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 21 बार जीते हैं प्लेयर ऑफ द मैच खिताब

क्रिस गेल वैसे तो आइपीएल में अब तक खेले गए 12 सीजन तक रन बनाने के मामले में बेशक छठे स्थान पर हैं, लेकिन वो सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 125 मैचों में 6 शतक की मदद से कुल 4484 रन बनाए हैं और इन मैचों में वो 21 बार मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 154 मैचों में अब तक कुल 20 बार ये खिताब जीता है। वहीं इसके अलावा रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी और डेविड वार्नर ने 17 बार ये कमाल किया है और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। जबकि 16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर यूसुफ पठान चौथे स्थान पर हैं जबकि शेन वॉटसन ने 15 बार ये कमाल किया है। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल – 21

एबी डिविलियर्स- 20

रोहित शर्मा – 17

महेंद्र सिंह धौनी- 17

डेविड वार्नर- 17

यूसुफ पठान- 16

शेन वॉटसन- 15

टॉप 5 में नहीं हैं विराट व रैना

सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार नहीं हैं। विराट ने अब तक 177 मैचों में 5 शतक की मदद से कुल 5412 रन बनाए हैं। यही नहीं रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद सुरेश रैना भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में टॉप पांच में नहीं है। रैना ने आइपीएल में अब तक 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं और इस लीग में उनके नाम पर एकमात्र शतक दर्ज है। 

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter