कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने श्री मतंगेश्वर महादेव के मंदिर में महाआरती

एकादशी के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में 1000 वर्ष प्राचीन देवाधिदेव 1008 श्री मतंगेश्वर महादेव के मंदिर में भगवान मतंगेश्वर एवँ संत शिरोमणि *आचार्य भगवन विद्यासागर* जी महामुनिराज की एक साथ महाआरती की गई।

कारोंना वायरस के प्रकोप को कम करने तथा इसको वायुमंडल से पूर्णता नष्ट करने के लिए आज एकादशी के पावन अवसर पर खजुराहो के जाने-माने 5 सितारा होटल के मालिक तथा बेल्जियम बेल्जियम में डायमंड के सबसे बड़े व्यापारी *श्री विनोद गौतम* ने यज्ञ किया तथा भोज कराया तदोपरांत संध्या काल में भगवान मतंगेश्वर मंदिर में महाआरती की तथा 1008 दीपों को प्रज्वलित कर भगवान की स्तुति कर इस भयंकर वायरस के प्रभाव को नष्ट करने के लिए प्रार्थना की इस महा आरती में ना केवल भारतीयों ने अपना योगदान दिया बल्कि विदेशों से आए हुए सैलानियों ने भी अपना योगिदान दिया जिसमें नॉर्वे, अमेरिका, इटली, स्पेन और फिलीपींस से आए हुए सैलानियों ने दीपों को प्रज्वलित कर कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए भगवान महादेव की प्रार्थना की |

इस अवसर पर खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा जाने-माने बिजनेसमैन *पंडित सुधीर शर्मा* , सरिता शर्मा,गणेश पाठक, राकेश राजोरिया, अरविंद पाठक, अखिलेश, मीना अनुरागी, रीना अनुरागी ,टाइगर ,चार्ली राजा ,कुलदीप,रामगोपाल,अरविंद पाठक ,विक्रांत पाठक, खजुराहो गाइड एसोसिएशन से अनुराग शुक्ला, श्याम लाल रजक,विजय रजक, जया रजक
जैन समाज से राकेश जैन, योगेश जैन, मनोज जैन, अशोक जैन, आनन्द जैन, “नरेंद्र जैन पप्पू”, नरेंद्र जैन “छून्ना”, नीरज जैन, विनय जैन, जगदीश पुष्पद, बंगलेश जैन, आदि भक्तगण शामिल रहे ||

पंडित सुधीर शर्मा ,खजुराहों

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter