कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में भारत नंबर वन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है।मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्‍सीन 

नई दिल्‍ली : कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में अब तक 54 लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। सबसे ज्‍यादा उत्तर प्रदेश में 6,73,542 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महज 21 दिन में 50 लाख से ज्‍यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई गई है।  

उत्तर प्रदेश पहले स्‍थान पर

समाचार एजेंसी मुताबिक टीकाकरण के मामले में यूपी पहले स्‍थान पर है जबकि महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे स्‍थान पर है। महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,502 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन हुआ जिसमें कुल 4,57,404 लोगों को कोविड वैक्‍सीन की पहली खुराक दी गई। 

480 करोड़ रुपए होंगे खर्च 

सरकार ने पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का काम बीते दो फरवरी से शुरू हो गया है। सरकार की मानें तो अग्रिम मोर्चे काम करने वाले दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि कुल तीन करोड़ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण पर लगभग 480 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

दूसरी खुराक 13 फरवरी से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी की मानें तो अब तक टीकाकरण के बाद केवल 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। टीकाकरण के चलते गंभीर, अत्यधिक गंभीर या मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है। वैक्‍सीन लगवाने वाले 61 फीसद लोग आठ राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। बीते दिनों नीति आयोग में सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्‍सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी। 

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter