केरल में एशियानेट चैनल के कार्यालय पर हमला

न्यूज़ गेटवे / एशियानेट टीवी चैनल /नई दिल्ली /

केरल में भूमि अतिक्रमण मामले में एक राज्‍य मंत्री के कथित रूप से शामिल होने की खबर प्रसारित किए जाने के बाद आज एशियानेट टीवी चैनल के अलाप्पुझा स्थित कार्यालय पर हमला बोल दिया गया। एक सूत्र के मुताबिक, चैनल लगातार राज्‍य परिवहन मंत्री थॉमस चांडी द्वारा यहां पास में ही अपने एक रिजॉर्ट में कथित रूप से किए गए भूमि अतिक्रमण को लेकर खबरें चला रहा था।

इस मामले से संबंधित खबर दिखाने वाले चैनल के रिपोर्टर टीवी प्रसाद ने कहा कि उन्‍हें आज सुबह हमले के बारे में जानकारी मिली। उन्‍होंने कहा, मैं देर रात करीब दो बजे सोया था और यह घटना मेरे सोने के बाद हुई। मैंने चांडी के खिलाफ कथित अनियमितताओं को लेकर 20 खबरें की हैं।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हर कोई इस हमले के पीछे की वजह जानता है। एशियानेट नियमित रूप से राज्‍य मंत्री की हरकतों की पोल खोल रहा था। चेन्निथला ने कहा कि इस संबंध में एक उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने की जरूरत है और अपराधियों को सामने लाना चाहिए व उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इस बीच, राज्‍य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि एक स्‍पेशल टीम हमले की जांच करेगी। एक सीसीटीवी कैमरे से पु‍लिस को कुछ ठोस सुराग मिलने की उम्‍मीद है। भाजपा, सीपीआईएम समेत कई अन्‍य पार्टियों ने भी हमले की जमकर निंदा की है

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter