ऑस्ट्रेलिया बुशफायर : पोंटिंग-11 ने चैरिटी मैच में गिलक्रिस्ट-11 को 1 रन से हराया, लारा ने 11 गेंद पर 30 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग प्रभावितों की मदद के लिए रविवार को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में रिकी पोंटिंग की टीम ने एडम गिलक्रिस्ट एंड कंपनी को 1 रन से हरा दिया। गिलक्रिस्ट-11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पोंटिंग-11 ने 10 ओवर के मैच में 5 विकेट पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में गिलक्रिस्ट-11 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। पोंटिंग-11 के ब्रायन लारा ने 11 गेंद पर 30 और कप्तान पोंटिंग ने 14 गेंद पर 26 रन की पारी खेली।
मैच में गिलक्रिस्ट-11 के कर्टनी वॉल्श ने 2 ओवर गेंदबाजी की और जस्टिन लेंगर को क्लीन बोल्ड किया। युवराज सिंह और एंड्र्यू साइमंड ने भी 1-1 विकेट लिया। इन दोनों गेंदबाजों ने 1-1 ओवर ही गेंदबाजी की थी।
गिलक्रिस्ट ने 17 रन की पारी खेली
एडम गिलक्रिस्ट ने 11 गेंद पर 17 रन ही बना सके। उनकी टीम के शेन वॉटसन ने 9 गेंद पर 30 और एंड्र्यू साइमंड ने 13 बॉल पर 29 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने 6 गेंद खेलीं और 2 ही रन बना सके। उन्हें ब्रेट ली ने एलेक्स ब्लैकवेल के हाथों कैच आउट कराया।
दोनों टीमें
पोंटिंग-11: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, ब्रायन लारा, एलेक्स ब्लैकवेल, लुक हौज, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, डेन क्रिस्टियन, नाथल लियोन और वसीम अकरम।
गिलक्रिस्ट-11: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद और कैमरून स्मिथ।
50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल में सितंबर 2019 से लगी भीषण आग में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।