ऑस्कर 2020 ‘जोकर’ को पछाड़, ‘पैरासाइट’ ने रच दिया इतिहास

92वें एकेडमी अवॉर्ड्स हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में दिए गए। अवार्ड सेरेमनी से पहले रविवार शाम थिएटर के बाहर रेड कार्पेट सेरेमनी में हॉलीवुड सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। 

बड़ी कैटेगरी में से एक बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो को मिला। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने जीता। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया। वहीं, इस कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।

ऑस्कर 2020 के अपडेट्स:

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने जीता। 
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया।
  • बेस्ट सपोर्टिंग कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।
  • फिल्म ‘रॉकेटमैन’ के आय एम गोना लव मी अगेन गाने के लिए एल्टन जॉन को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड मिला।
  • ‘जोकर’ के लिए हिल्डर गुड्नाडोटिर को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर अवॉर्ड मिला।
  • बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल अवॉर्ड ‘बॉम्बशैल’ के लिए काजू हिरो, एने मॉर्गन और विवियन बेकर ने अपने नाम किया।
  • वॉर एपिक ‘1917’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड जीता।
  • फोर्ड v फरारी के लिए माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग का खिताब।
  • ‘1917’ के लिए रॉजर डीकिंस को मिला बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड।
  • बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए दिया गया।
  • एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ‘जोजो रैबिट’ के लिए ताइका वतीती को चुना गया।
  • ‘टॉय स्टोरी 4’ बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बनी। 
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘हेयर लव’ को दिया गया। 
  • ‘हेयर लव’ की डायरेक्टर मैथ्यू चैरी ने अवॉर्ड दिवंगत कोबे ब्रायंट को समर्पित किया।
  • इस साल बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘द नेबर्स विंडो’ बनी।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter