ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, क्या आपको बिलकुल भी शर्म नहीं आती

राहुल ने कहा- मोदी फिर झूठ बोले, अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री का मैं 2010 में उद्घाटन कर चुका था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की यूनिट का उद्घाटन किया। इस फैक्ट्री में सेना के लिए अत्याधुनिक एके-203 राइफलों का निर्माण किया जाएगा। यह एके-47 की तीसरी पीढ़ी की असाल्ट राइफल है।

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब अमेठी की पहचान किसी नेता या परिवार के नाम से नहीं बल्कि यहां के कारखाने से होगी। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें झूठा बताया है और कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती है।

राहुल के मुताबिक- मोदी ने आदतन झूठ बोला, अमेठी की फैक्ट्री में कई सालों से हथियारों का उत्पादन हो रहा हैं।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter