एसपीजी ने हेलिकॉप्टर को असुरक्षित बता रद्द कराया राहुल का तुरा दौरा

India's ruling Congress party General Secretary Rahul Gandhi gestures as he speaks to the press outside his residence in New Delhi on March 6, 2012. Rahul Gandhi, the Congress party politician seen as India's prime-minister-in-waiting, accepted responsibility for poor results in state elections in which he had led campaigning. AFP PHOTO/ SAJJAD HUSSAIN (Photo credit should read SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images)

न्यूज़ गेटवे / राहुल का तुरा दौरा / गुवाहाटी /

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 30 जनवरी का तुरा दौरा एसपीजी की आपत्ति के बाद टाल दिया गया है। इसके लिए उन्हें उपलब्ध कराए गए पवन हंस हेलिकॉप्टर की हालत संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण ऐसा किया बताया गया है।

मेघालय विधानसभा के चुनावी प्रचार के सिलसिले में राहुल गांधी को मंगलवार को शिलोंग और जवाई के अलावा तुरा भी जाना था। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल को तुरा ले जाने के लिए जिस पवन हंस हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, वह 20 वर्ष पुराना था।

राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी अधिकारियों को उक्त हेलिकॉप्टर कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं लगा। इसलिए फिलहाल उनका तुरा दौरा टाल दिया गया है। मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विंसेंट पाला ने इस बात की पुष्टि की है कि एसपीजी ने हेलिकॉप्टर को सुरक्षा मानकों के अनुकूल नहीं पाने के कारण तुरा दौरा रद्द किया है।
मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी के तुरा दौरे की तिथि जल्द ही तय हो जाएगी। हालांकि उनका शिलोंग और जवाई दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी को होगा।

पूर्वोत्तरीय राज्यों में संचालित पवनहंस हेलिकॉप्टर सेवा एक दशक से अधिक समय से विवादों के घेरे में बनी हुई है। क्षेत्र में कई पवनहंस हेलिकॉप्टर तकनीकी खामियों की वजह से दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोर्जी खांडू सहित तकरीबन 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने उन्हें दिए जाने वाले हेलिकॉप्टर को सिरे से अमान्य कर दिया है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter