एनडीटीवी, आयकर विभाग ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

न्यूज़ गेटवे / करोड़ों का जुर्माना/ नई दिल्ली / 

आयकर विभाग ने एनडीटीवी लि. पर 436.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आकलन वर्ष 2009-10 के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे आकयर कानून की धारा 271 (1) (सी) के तहत आयकर विभाग से 436.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश मिला है।

कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इसके कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। इसी के अनुरूप कंपनी आगे कार्रवाई करेगी। 271 (1) (सी) के तहत ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाती है, जब करदाता अपनी आमदनी के बारे में कुछ छिपाता है या फिर गलत जानकारी देता है।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल सीबीआइ ने एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणय रॉय के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय पर आरोप था कि उनकी कंपनी ने एक निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। सीबीआई की ओर से की गई छापेमारी को लेकर एनडीटीवी ने बयान जारी किया था। चैनल ने कहा कि सीबीआइ पुराने आरोपों के जरिए एनडीटीवी और इसके प्रमोटर्स को केवल परेशान कर रही है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter