एडवांटेज असम से राज्य को एक लाख करोड़ के करारों का एडवांटेज
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी
एडवांटेज असमः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दो दिन तक चला समारोह रविवार को आसमान छूती उम्मीदों के साथ खत्म हो गया। इस दौरान राज्य सरकार ने बांग्लादेश, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया आदि सहित कई देशों और अपने देश की कंपनियों के साथ एक लाख करोड़ से अधिक के तकरीबन दो सौ आपसी सहमति के करार पर हस्ताक्षर किए।
आयोजन की उपलब्धियों से गदगद राज्य सरकार ने भरोसा जताया है कि अब असम विकास की राह में काफी आगे जाएगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी के लिए यह सम्मेलन एक
बहुत बड़ा अवसर है। अभी रास्ता बहुत लंबा है इसलिए सभी को मिलकर इस सफर को सफलता के मुकाम तक पहुंचाना होगा। इसका लाभ न केवल असम बल्कि समूचे पूर्वोत्तर भारत को मिलेगा।
उद्योग व वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी के मुताबिक देश-विदेश के निवेशकों के आने से असम में निवेश का एक नया माहौल बना है। प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने तो इसमें प्राण फूंक दिए। साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री के
भी इसमें भाग लेने से भारत और भूटान के संबंधों को एक नई ऊंचाई मिली है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, कंबोडिया, जर्मनी, हांगकांग, इजराइल, इटली, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, लाओस, म्यांमार, हालैंड, नेपाल, सिंगापुर, थाइलैंड, यूएई, वियतनाम आदि के प्रतिनिधियों ने दो दिन तक भागीदारी कर
राज्य में निवेश की संभावनाओं और आपसी सहमति की दिशा में विचार-विमर्श किया।