एडवांटेज असम : प्रधानमंत्री आज करेंगे शुभारंभ
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी
राज्य को आर्थिक प्रगति की दिशा में नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के उद्देश्य से आयोजित एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए सरुसजाई स्टेडिएम में ऐतिहासिक मंच सज कर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह 11 बजे इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री सहित कई राष्ट्रों के प्रतिनिधियों सहित मोदी मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री तथा उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी। इनमें टाटा समूह के रतन टाटा, अंबानी समूह के मुकेश अंबानी, एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा और अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी आदि प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि असम आर्थिक जगत में एक नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। हम आने वाले समय मंें गुवाहाटी को दक्षिण एशिया के प्रवेशद्वार के रूप में गढ़ेंगे। वहीं राज्य के उद्योग मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि देश विदेश से आने वाले चार हजार से अधिक विशिष्ट मेहमानों की अगुवानी के लिए गुवाहाटी तैयार है।
सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री सहित सात आसियान देशों के मंत्रियों और 21 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। सम्मेलन में उद्योग जगत से रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, दिलीप संघवी, मीडिया टायकून सुभाष चंद्रा, फिल्म निर्माता सुभाष घई सहित कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल के पांच वरिष्ठ मंत्रियों सहित 20 से अधिक सांसद उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह आयोजन स्थल के पास लगी एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे तथा उसके बाद सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। श्री पटवारी ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में विदेशी कंपनियों के
प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश तथा विदेश की कंपनियों के साथ निवेश के लिए हजारों करोड़ रुपए के कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इस बीच देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। रतन टाटा अपनी चार्टेड विमान से आज रात को यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी, सुभाष चंद्रा सहित सहित अन्य वीआईपी शनिवार की सुबह
यहां पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर गुवाहाटी तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही आयोजन स्थल सरुसजाई स्टेडियम में कई चरण के सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
देश-विदेश से आने वाले हजारों अतिथियों के लिए जिला प्रशासन ने खास प्रबंध किए है तथा पूरे शहर को विशेष रूप से सजाया गया है। खासकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है।